जम्मू-कश्मीर : एलजी ने 'ऑपरेशन महादेव' की सफलता पर सेना और पुलिस को दी बधाई

जम्मू-कश्मीर : एलजी ने 'ऑपरेशन महादेव' की सफलता पर सेना और पुलिस को दी बधाई

जम्मू-कश्मीर : एलजी ने 'ऑपरेशन महादेव' की सफलता पर सेना और पुलिस को दी बधाई

author-image
IANS
New Update
Awantipora:  Manoj Sinha attends Viksit Bharat Yuva Connect Program

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जम्मू, 28 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की और लोगों को ऑपरेशन की सफलता पर बधाई दी।

Advertisment

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में सोमवार को भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। इलाके में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आतंकियों को ढेर किया गया। सेना के जवानों ने ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया। सेना ने आतंकियों की घेराबंदी करके उन्हें ढेर किया।

ऑपरेशन महादेव को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, यह सच है कि तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन के बारे में मैं बताऊं, यह उचित नहीं होगा। पुलिस प्रशासन इस बारे में पूरी जानकारी देगी।

उन्होंने कहा, कुछ ऑपरेशन ऐसे होते हैं, जिनकी हमें पहले जानकारी नहीं मिलती है। इस प्रकार के कई कायनेटिक ऑपरेशन पिछले कई महीनों से जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना चला रही है, जिसमें आतंकवादी एलिमिनेट होते हैं, मेरे हिसाब से मीडिया उसे ज्यादा हाईलाइट करती है। ऐसे कई सारे ऑपरेशन होते हैं, जिससे लोगों की जान बचाई जाती है। मैं सेना, पुलिस और ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन के संबंध में सर्वप्रथम सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से जानकारी साझा की। चिनार कॉर्प्स ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सेना के अधिकारियों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर लिडवास इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो कई घंटों तक चली। मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली। इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment