जम्मू-कश्मीर: कठुआ बाढ़ हादसे में जेकेएनसी नेता के भाई की मौत, पार्टी ने जताई संवेदना

जम्मू-कश्मीर: कठुआ बाढ़ हादसे में जेकेएनसी नेता के भाई की मौत, पार्टी ने जताई संवेदना

जम्मू-कश्मीर: कठुआ बाढ़ हादसे में जेकेएनसी नेता के भाई की मौत, पार्टी ने जताई संवेदना

author-image
IANS
New Update
जम्मू-कश्मीर: कठुआ बाढ़ हादसे में जेकेएनसी नेता के भाई की मौत, पार्टी ने जताई संवेदना

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जम्मू, 23 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने कठुआ जिले में शनिवार सुबह आई अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) में हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में कठुआ के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार के भाई रवी कुमार की दुखद मृत्यु हो गई।

Advertisment

पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रवी कुमार के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। दोनों नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ जिला अध्यक्ष अजीत कुमार के भाई रवि कुमार के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। रवि कुमार आज सुबह कठुआ में आई अचानक बाढ़ में मारे गए।

पोस्ट में आगे लिखा गया, अपने शोक संदेश में नेताओं ने कहा कि उन्हें इस दुखद क्षति से गहरा दुःख हुआ है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ईश्वर उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

बता दें कि कठुआ में ड्रीमलैंड पार्क के पास तेज बहाव वाली नदी को पार करने के दौरान अचानक आई बाढ़ में एक कार बह गई। इस हादसे में रवि नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मिलकर शव को बरामद कर लिया है।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment