जम्मू कश्मीर: डोडा सड़क हादसे में पांच की मौत, तरुण चुघ ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर: डोडा सड़क हादसे में पांच की मौत, तरुण चुघ ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर: डोडा सड़क हादसे में पांच की मौत, तरुण चुघ ने जताया दुख

author-image
IANS
New Update
जम्मू कश्मीर: डोडा सड़क हादसे में अब तक पांच की मौत, तरुण चुघ ने जताया दुख

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जम्मू, 15 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ ने हादसे पर दुख जताया।

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में भर्ती कराया गया है। शुरुआत में हादसे में तीन लोगों के जान जाने की सूचना थी, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई।

डीसी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए पांच लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा, मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार, पांच लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, 19 लोग घायल हुए हैं। 19 घायलों में से चार गंभीर हैं और उन्हें जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रभारी तरुण चुघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, डोडा जिले में यात्री वाहन के खाई में गिरने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक-संतप्त परिजनों को यह अपार पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

उल्लेखनीय है कि डोडा-बराथ मार्ग पर पोंडा इलाके में उस समय यह सड़क हादसा हुआ, जब एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

दुर्घटना के समय वाहन में कई यात्री सवार थे। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।

शुरुआत में हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, लेकिन बाद में यह आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है। उनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment