जम्मू-कश्मीर : बीजेपी सांसद गुलाम खटाना ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जम्मू-कश्मीर : बीजेपी सांसद गुलाम खटाना ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जम्मू-कश्मीर : बीजेपी सांसद गुलाम खटाना ने कांग्रेस पर साधा निशाना

author-image
IANS
New Update
Member of Parliament Ghulam Nabi Khatana

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

श्रीनगर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर से बीजेपी सांसद गुलाम नबी खटाना ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता और नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी अवसादग्रस्त है और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है।

Advertisment

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा देश के दुश्मनों के साथ खड़ी होती है, जिसके कारण जनता ने उसे नकार दिया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों को खुली छूट दी गई है, जिसके चलते आतंकवाद पर त्वरित कार्रवाई हो रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया। कांग्रेस ने संयुक्त राष्ट्र में मुद्दा उठाने, आजादी की बात करने, ऑटोनॉमी और सेल्फ-रूल जैसे नारे देकर युवाओं में भ्रम पैदा किया। इससे कश्मीर के युवा गलत रास्ते पर गए, पत्थरबाजी और हिंसा में शामिल हुए। अब कश्मीर के युवा स्टार्टअप और स्टैंडअप जैसे रचनात्मक रास्तों को चुन रहे हैं।

खटाना ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर के युवाओं को मुख्यधारा में शामिल होने से रोकना चाहती है और उन्हें केवल वोट बैंक तक सीमित रखना चाहती है। भाजपा सरकार जनता की सरकार है और पीएम मोदी जनता द्वारा चुने गए नेता हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ देश का विकास कर रही है। कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को पिछड़ेपन, अशिक्षा और हिंसा की ओर धकेला।

उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास और शांति के रास्ते पर चल रही है, जबकि कांग्रेस की नीतियां समाज को बांटने वाली रही हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment