जम्मू-कश्मीर आपदा को नेशनल डिजास्टर घोषित करे केंद्र सरकार : तारिक हमीद कर्रा

जम्मू-कश्मीर आपदा को नेशनल डिजास्टर घोषित करे केंद्र सरकार : तारिक हमीद कर्रा

जम्मू-कश्मीर आपदा को नेशनल डिजास्टर घोषित करे केंद्र सरकार : तारिक हमीद कर्रा

author-image
IANS
New Update
जम्मू-कश्मीर आपदा को नेशनल डिजास्टर घोषित करे केंद्र सरकार : तारिक हमीद कर्रा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जम्मू, 7 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब का हवाई यात्रा से दौरा करने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने रविवार को पीएम मोदी की यात्रा पर निशाना साधा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की।

Advertisment

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जाते ही रहते हैं, चाहे पंजाब जाएं, अमेरिका जाएं या रूस जाएं, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के हालिया जम्मू-कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि गृहमंत्री 209 करोड़ रुपए की राशि देकर चले गए, लेकिन यह राशि अपेक्षाओं से बहुत कम है। कर्रा ने कहा, यदि प्रधानमंत्री केवल हवाई सर्वेक्षण (एरियल व्यू) के लिए जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं, तो उन्हें जमीनी हकीकत (ग्राउंड रियलिटी) को भी समझना चाहिए।

उन्होंने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की और कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में जो मुसीबत आई है, उसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करे। इस फैसले के बाद ही हमारी मुश्किलें कम होंगी।

हजरतबल में राष्ट्रीय प्रतीक के साथ छेड़छाड़ पर सवाल पर उन्होंने कहा, इस मुद्दे को कुछ राजनीतिक दलों ने पहले ही नया रंग देने की कोशिश की है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। उन्होंने इसे संवेदनशील मुद्दा बताते हुए कहा कि इस तरह के मामलों को अनावश्यक रूप से तूल देने से बचना चाहिए।

पूरे देश में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने के निर्णय पर 10 सितंबर को दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक होने वाली है। हमीद कर्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, उस बैठक में क्या निर्णय लिया जाएगा, क्या बातें होती हैं। उन सभी बातों का पता चलेगा, तो उसके बाद ही इस पर कोई टिप्पणी की जा सकती है। वे पूरे देश में एसआईआर लागू करवाने की बात कहेंगे और हम उसी हिसाब से अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment