जम्मू-कश्मीर आपदा : सीएम अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिवारों को 6 लाख की मदद

जम्मू-कश्मीर आपदा : सीएम अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिवारों को 6 लाख की मदद

जम्मू-कश्मीर आपदा : सीएम अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिवारों को 6 लाख की मदद

author-image
IANS
New Update
Jammu: Omar Abdullah Visits Flood-Affected Areas

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जम्मू, 27 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने माता वैष्णो देवी में भूस्खलन और पिछले दो दिनों में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 6 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है।

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मुख्यमंत्री ने माता वैष्णो देवी में भूस्खलन और बीते दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में हुई अन्य बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिवारों को 6 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसमें से 4 लाख राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से और 2 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को राहत, पुनर्वास और पुनर्स्थापन के लिए तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है।

बता दें जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण माता वैष्णो देवी रूट पर भूस्खलन हुआ था। अर्धकुंवारी के नजदीक पहाड़ी से गिरे पत्थरों और मलबे ने रूट को प्रभावित कर दिया है।

इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

फिलहाल, भूस्खलन और भारी बारिश के बाद माता वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 5000 से ज्यादा लोगों को निचले बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें संभागीय आयुक्त कार्यालय के साथ कॉर्डिनेट करके काम कर रही हैं।

उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत सामग्री और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment