जलने से होने वाले जख्म से तुरंत राहत देंगे घरेलू नुस्खे, त्वचा पर नहीं पड़ेगा दाग

जलने से होने वाले जख्म से तुरंत राहत देंगे घरेलू नुस्खे, त्वचा पर नहीं पड़ेगा दाग

जलने से होने वाले जख्म से तुरंत राहत देंगे घरेलू नुस्खे, त्वचा पर नहीं पड़ेगा दाग

author-image
IANS
New Update
जलने से होने वाली जलन से तुरंत राहत देंगे ये घरेलू नुस्खे, नहीं पड़ेगा त्वचा पर कोई दाग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। महिलाओं के लिए रसोई घर में काम करते हुए आग से घाव होना सामान्य बात है। कई बार चूल्हे को साफ करते हुए गर्म बर्तन पर हाथ लग जाता है।

Advertisment

ऐसे में आमतौर पर जलन से बचने के लिए पानी या टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, ये हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। जलन से बचने के कई देसी नुस्खे भी मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल से त्वचा प्रभावित नहीं होती है।

आयुर्वेद में जलन या जलने को दाह कहा जाता है। आयुर्वेद में जलने की स्थिति को तीन प्रकार से बांटा गया है। पहली स्थिति में सिर्फ त्वचा की ऊपरी सतह प्रभावित होती है, जबकि दूसरी स्थिति में ऊपरी और अंदरूनी दोनों परत प्रभावित होती हैं, वहीं तीसरी स्थिति में बहुत गंभीर स्थिति होती है, जिसमें गलाव हड्डियों तक पहुंच जाता है। तीसरी स्थिति में डॉक्टरी उपचार के बाद ही राहत पाई जा सकती है, लेकिन पहली स्थिति में घर पर भी जलन से छुटकारा मिल सकता है।

जलन से आराम पाने के कई आयुर्वेदिक नुस्खे मौजूद हैं। इसके लिए एलोवेरा का इस्तेमाल प्रभावित जगह पर किया जा सकता है। एलोवेरा ठंडक देता है और जलने से होने वाली सूजन को भी बचाता है। जलने पर दिन में दो-तीन बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। ये जलने से बनने वाले दाग को भी रोकता है।

जलने की स्थिति में हल्दी और नीम का लेप भी राहत देगा। हल्दी और नीम की पत्तियों को पीसकर एक पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगाया जाए, इससे दाग नहीं पड़ेगा और गंदे बैक्टीरिया के फैलने का खतरा भी कम होगा।

ठंडे पानी का इस्तेमाल भी काफी हद तक जलन में आराम देता है। जलने की स्थिति में ठंडे पानी में प्रभावित जगह को भिगोना चाहिए। इससे जलन कम होगी और शरीर की गर्मी में भी राहत मिलेगी। बर्फ का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इससे छाला बनने की संभावना बढ़ जाती है।

नारियल और कपूर का इस्तेमाल भी जलन और दाग न बनने में मदद कर सकता है। इसके लिए 1 चम्मच नारियल के तेल के साथ कपूर की एक गोली को मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे स्किन बेहतर तरीके से ठीक होती है और दाग भी नहीं बनता है।

--आईएएनएस

पीएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment