जैसे इजरायल करता है यहूदियों की रक्षा, वैसे ही भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाए: महंत उमेश चंद

जैसे इजरायल करता है यहूदियों की रक्षा, वैसे ही भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाए: महंत उमेश चंद

जैसे इजरायल करता है यहूदियों की रक्षा, वैसे ही भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाए: महंत उमेश चंद

author-image
IANS
New Update
Mahant Umesh Chand Vajpayee

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 5 जनवरी (आईएएनएस)। महंत उमेश चंद वाजपेयी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर भारत की हिंदुवादी सरकार इस मामले में कदम नहीं उठाएगी, तो क्या इजरायल की यहूदी सरकार उठाएगी।

Advertisment

महंत उमेश चंद वाजपेयी ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन पर हमले किए जा रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं का जीना दुश्वार हो चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार को फौरन कदम उठाना चाहिए।

सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाना चाहिए, ताकि वहां पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने इजरायल का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक यहूदी देश है, लेकिन जब कभी दुनिया के किसी भी हिस्से में यहूदियों के साथ अत्याचार होता है, तो इजरायल सरकार तत्काल कदम उठाती है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो।

उन्होंने कहा कि अगर आप भौगोलिक दृष्टि से देखें तो इजरायल चौतरफा दुश्मन देशों से घिरा हुआ है और हैरानी की बात है कि वह हमेशा से ही अपने अस्तित्व को बचाने के लिए इन सभी दुश्मन देशों से लड़ता रहा है। कई मौकों पर इजरायल ने अपने दुश्मन देशों को माकूल जवाब दिया है, जो इस बात का प्रतीक है कि वह अपने अस्तित्व पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने देगा।

महंत ने इस बात की आशंका जताई कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के प्रकरण में भारत सरकार की तरफ से कदम नहीं उठाए गए, तो आगामी दिनों में पाकिस्तान और बांग्लादेश एकजुट हो जाएंगे और दोनों मिलकर हिंदुओं पर हमला करेंगे। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह बिना समय गंवाए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के मामले में तत्काल कदम उठाए, ताकि उन्हें एक सुरक्षित माहौल मिल सके।

उन्होंने कहा कि भारत में इतने सालों से हिंदुवादी सरकार है, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। क्या भारत राष्ट्र इतना कमजोर हो चुका है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हिंदुओं पर चौतरफा हमला हो रहा है, लेकिन कोई आवाज उठाने वाला नहीं है।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment