/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509023498300-430004.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
जैसलमेर, 2 सितंबर (आईएएनएस)। बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और जाट समाज के दिग्गज नेता कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन के बाद मंगलवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहुंचे और कर्नल सोनाराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सचिन पायलट के साथ बायतु विधायक हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। दोनों नेता सड़क मार्ग से जैसलमेर होते हुए मोहनगढ़ पहुंचे। पायलट ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और ढांढस बंधाया।
मोहनगढ़ में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर सांसद उमेदा राम बेनीवाल, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेद सिंह तंवर भी मौजूद रहे। सभा के दौरान कर्नल सोनाराम अमर रहे के नारे गूंजे।
बता दें कि 20 अगस्त को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से कर्नल सोनाराम का निधन हो गया था। सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और राजस्थान में जाट समुदाय के प्रमुख नेता के रूप में उभरे।
1996, 1998 और 1999 में कांग्रेस के टिकट पर बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद चुने गए। 2014 में भाजपा के टिकट पर भी लोकसभा पहुंचे। इसके अलावा, वे बायतु विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे।
इससे पहले, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को अपने राजस्थान दौरे के दौरान स्वर्गीय कर्नल सोनाराम चौधरी के मोहनगढ़ (जैसलमेर) स्थित निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, आज राजस्थान दौरे पर : पूर्व सांसद और मेरे अभिन्न मित्र रहे स्व. कर्नल सोनाराम चौधरी जी के निधन पर उनके मोहनगढ़ (जैसलमेर) स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संवेदनाएँ व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया।
--आईएएनएस
पीएसके
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.