जगदीप धनखड़ का कार्यालय सील और घर खाली करने का दावा फर्जी, पीआईबी ने बताया

जगदीप धनखड़ का कार्यालय सील और घर खाली करने का दावा फर्जी, पीआईबी ने बताया

जगदीप धनखड़ का कार्यालय सील और घर खाली करने का दावा फर्जी, पीआईबी ने बताया

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Rajya Sabha Proceedings

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। जहां जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा हो रही है कि उनके आधिकारिक कार्यालय को सील कर दिया गया है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक टीम ने बताया कि जगदीप धनखड़ के कार्यालय को सील करने और घर को खाली करने के दावे फर्जी हैं।

Advertisment

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से यह दावा किया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ के आधिकारिक कार्यालय को सील कर दिया गया है और पूर्व उपराष्ट्रपति को तुरंत आवास खाली करने के लिए कहा गया है। पीआईबी फैक्ट चेक में ये दावे फर्जी बताए गए हैं।

पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, यह दावा कि उपराष्ट्रपति का कार्यालय सील कर दिया गया है और तुरंत खाली करने को कहा गया है, झूठा है। गलत जानकारी पर यकीन न करें। किसी भी खबर को शेयर करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि जरूर करें।

भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं। इसके एक दिन बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment