जगदीप धनखड़ को कानूनी ज्ञान खास बनाता है : पूर्व सांसद अमर साबले

जगदीप धनखड़ को कानूनी ज्ञान खास बनाता है : पूर्व सांसद अमर साबले

जगदीप धनखड़ को कानूनी ज्ञान खास बनाता है : पूर्व सांसद अमर साबले

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व राज्यसभा सांसद अमर साबले ने जगदीप धनखड़ की कार्यशैली और उनके इस्तीफे पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ का कानूनी ज्ञान और व्यक्तिगत स्वभाव उन्हें बेहद प्रभावशाली बनाता है।

Advertisment

उन्होंने कहा, मैंने धनखड़ जी को नजदीक से देखा है। राज्यसभा का संचालन करते समय उन्होंने हमेशा नियमों और संविधान का पालन किया। उन्हें नियम पुस्तिका या संविधान देखने की जरूरत नहीं पड़ती थी, क्योंकि उनका कानूनी ज्ञान बहुत गहरा है।

साबले ने कहा, उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संतुलन बनाए रखा और सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाया। उनकी कार्यशैली से मैं बहुत प्रभावित हूं।

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में कानून निर्माण में स्पीकर और उपराष्ट्रपति की भूमिका अहम होती है। धनखड़ जी ने इस जिम्मेदारी को देश, समाज और संविधान के प्रति समर्पण के साथ निभाया।

उन्होंने कहा, धनखड़ जी का इस्तीफा देना मेरे लिए दुखद है। उनकी तबीयत ठीक नहीं होने की बात मैंने पहले भी सुनी थी। यह उनका निजी फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। लेकिन, यह देश के लिए नुकसानदायक है।

साबले ने जोर देकर कहा कि धनखड़ जी ने अपने कार्यकाल में संविधान के प्रति निष्ठा और समाज के प्रति समर्पण दिखाया, जिससे उनकी छवि एक जिम्मेदार और समर्पित नेता के रूप में बनी।

उन्होंने यह भी कहा कि उनका कानूनी ज्ञान और निष्पक्ष रवैया उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता था। साबले ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि देश को उनकी सेवाओं की जरूरत है।

उन्होंने इस्तीफे को स्वास्थ्य कारणों से लिया गया निजी फैसला बताया, लेकिन इसे देश के लिए एक बड़ा नुकसान माना।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment