नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने मेक इन इंडिया पर सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि यह मेक इन इंडिया है या फिर जस्ट असेंबल इन इंडिया है। तरुण चुघ ने राहुल के इस बयान को भारत की आर्थिक प्रगति और आत्मनिर्भर भारत जैसी पहल का मजाक उड़ाने वाला बताया।
रविवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी का ‘मेक इन इंडिया’ को ‘असेंबल इंडिया’ कहना उद्योगों और भारत की इंडस्ट्री का अपमान है। उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस ने धीमी अर्थव्यवस्था सौंपी थी, लेकिन पीएम मोदी ने इसे तेजी से बढ़ाने का काम किया, और आज भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के करीब है।
चुघ ने आगे कहा कि राहुल गांधी को मजबूत भारत की तरक्की दिखाई नहीं देती है क्योंकि वह आंखों पर इटली का चश्मा लगाकर देखते हैं। वे भारत की प्रगति नहीं देख पा रहे, और उन्हें विदेशी दृष्टिकोण और इटली का चश्मा हटाकर भारत की चमक देखनी चाहिए।
इंडी अलायंस की बैठक पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलायंस, विशेष रूप से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, पाकिस्तानी सेना और मीडिया के दुष्प्रचार को बढ़ावा दे रहे हैं। ये नेता भारतीय सेना के शौर्य और पीएम मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाकर पाकिस्तान के एजेंडे को समर्थन दे रहे हैं। विदेश नीति पर सवाल उठाकर ये लोग भूल गए हैं कि वे देश पर हमला कर रहे हैं। अलगाववादियों और पाकिस्तान के साथ टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा आज कांग्रेस की भाषा बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की स्थिति यह हो गई है कि वह राहुल गांधी को खुश करने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया। आपातकाल लगाने के साथ संविधान के साथ छेड़छाड़ की। नेहरू, इंदिरा, राजीव और राहुल गांधी इसके लिए जिम्मेदार हैं।
तरुण चुघ ने बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था भगवान भरोसे है। उन्होंने टीएमसी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें ममता बनर्जी की सरकार पर अपराधियों के साथ साठगांठ और हिंसा को नजरअंदाज करने का दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र की गूंज नहीं, बम विस्फोट की गूंज सुनाई देती है। 9 दिनों में 4 धमाके। लेकिन, फिर भी ममता बनर्जी खामोश हैं। यहां रक्षक ही भक्षकों के साथ हैं, तो कानून व्यवस्था कैसे अच्छी रह सकती है? ममता बनर्जी ने बंगाल को विस्फोटों का जंगलराज बना दिया है।
तरुण चुघ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम) पर राहुल गांधी के बयान पर कहा कि यह बयान उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। आरएसएस एक ऐसा संगठन है जो राष्ट्र के लिए समर्पित है और जिसके कार्यकर्ता अपना पूरा जीवन देश के लिए जीने-मरने के लिए समर्पित करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा आरएसएस के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों को उनकी हताशा और कुंठा का परिणाम बताया है।
--आईएएनएस
डीकेएम/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.