इजरायल: ईरानी मिसाइल हमले में घायल हुई 91 साल की महिला का निधन, होलोकॉस्ट सर्वाइवर थीं ओल्गा

इजरायल: ईरानी मिसाइल हमले में घायल हुई 91 साल की महिला का निधन, होलोकॉस्ट सर्वाइवर थीं ओल्गा

इजरायल: ईरानी मिसाइल हमले में घायल हुई 91 साल की महिला का निधन, होलोकॉस्ट सर्वाइवर थीं ओल्गा

author-image
IANS
New Update
holocaust survivor

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तेल अवीव, 10 अगस्त (आईएएनएस)। जून में ईरानी मिसाइल हमले में घायल हुई 91 वर्षीय होलोकॉस्ट सर्वाइवर ओल्गा वीसबर्ग को नहीं बचाया जा सका। इजरायली (हिब्रू) मीडिया के अनुसार, शहर पर मिसाइल हमले के लगभग दो महीने बाद, 9 अगस्त की रात रेहोवोट में उनकी मृत्यु हो गई। हाल के दिनों में उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि वे अचानक बेहोश हो गई थीं।

Advertisment

ऑपरेशन अम कलावी के दौरान रेहोवोट में ईरानी मिसाइल हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं।

उनका अंतिम संस्कार रविवार (10 अगस्त) शाम 5:00 बजे (स्थानीय समयानुसार) रेहोवोट के ग्रोडस्की कब्रिस्तान में होगा। उनके परिवार ने जनता से अनुरोध किया है कि वे उनकी अंतिम यात्रा में उनके साथ चलें। उनके परिवार में एक बेटी, एक पोता, एक परपोता और उनके पति हैं। पति भी होलोकॉस्ट में बच निकले थे।

द इजरायल टाइम्स की खबर के मुताबिक 13 जून से 25 जून 2025 के बीच चले संघर्ष में 30 लोग मारे गए थे। इनमें से एक ही परिवार के 29 सदस्य भी शामिल थे।

ओल्गा यहूदी नरसंहार सर्वाइवर थीं। 1933 में जर्मनी की सत्ता पर काबिज होने के बाद एडोल्फ हिटलर ने अपना नस्लवादी साम्राज्य बनाया था। तानाशाह ने यहूदियों को चुन-चुनकर मारा। हिटलर की ये नफरत होलोकास्ट के रूप में सामने आई। जो पोलैंड में खुले ऑशविच कन्सनट्रेशन कैंप से शुरू हुआ था। पोलैंड के इस कैंप में धर्म, नस्ल, या शारीरिक कमजोरी के नाम पर लाखों लोगों को गैस चैंबर में भेज दिया जाता था। कैंप ऐसी जगह बनाया गया था जहां से भाग पाना नामुमकिन था। यही नहीं, बूढ़ों और बीमारों को गैस चैंबर में मौत दे दी जाती थी।

11 लाख से भी ज्यादा यहूदियों की अभाव और ज्यादती के कारण दर्दनाक मौत हुई थी। 27 जनवरी 1945 को सोवियत रेड आर्मी ने ऑशविच कैंप में बचे लोगों को आजाद कराया था।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment