इजरायल-गाजा युद्धविराम: बंधकों की रिहाई पर सार्वजनिक समारोह नहीं करेगा हमास

इजरायल-गाजा युद्धविराम: बंधकों की रिहाई पर सार्वजनिक समारोह नहीं करेगा हमास

इजरायल-गाजा युद्धविराम: बंधकों की रिहाई पर सार्वजनिक समारोह नहीं करेगा हमास

author-image
IANS
New Update
इजरायल-गाजा युद्धविराम: बंधकों को रिहाई पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं करेगा गाजा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तेल अवीव, 3 जून (आईएएनएस)। गाजा युद्धविराम समझौतों पर बातचीत के बाद हमास इजरायली बंधकों को रिहा करने जा रहा है, लेकिन इसके लिए सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं करेगा। न्यूयॉर्क टाइम्स को इसकी जानकारी एक इजरायली रक्षा अधिकारी और आतंकवादी समूह के करीबी फिलिस्तीनी स्रोत ने दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस प्रस्ताव पर चर्चा जारी है, उसके तहत 10 जीवित बंधक और 18 मृत बंदियों के अवशेष इजरायल को सौंपे जाएंगे। हमास इन बंधकों को 60 दिन के युद्धविराम के बीच पांच अलग-अलग मौकों पर रिहा करेगा।

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि इजरायल के युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने हमास से भी ऐसा ही करने का आग्रह किया है।

इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार भी कह चुके हैं कि उनका देश जितनी जल्दी हो सके हमास के साथ युद्धविराम समझौते पर बातचीत को उत्सुक है।

गिदोन सार ने पत्रकारों से कहा, कुछ सकारात्मक संकेत हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द बातचीत शुरू करना है।

दूसरी ओर, बुधवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास को खत्म करने की कसम खाकर युद्धविराम को एक नया मोड़ दे चुके हैं।

नेतन्याहू ने ट्रांस-इजरायल पाइपलाइन की तरफ से आयोजित एक मीटिंग में कहा, हम अपने सभी बंधकों को मुक्त कर देंगे। हम हमास को खत्म कर देंगे। यह अब और नहीं रहेगा। हमारे पास बहुत बड़े मौके हैं। हम उन्हें नहीं खोएंगे। हम न तो उन्‍हें असफल होने देंगे और न ही उन्‍हें गवाएंगे। हम इस मौके को जाने नहीं देंगे।

इजरायल और हमास के बीच 21 महीनों से संघर्ष जारी है। हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था। आंकड़ों के अनुसार इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे, जबकि 251 लोगों को बंधक बनाया गया था।

--आईएएनएस

आरएसजी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment