/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512153608198-851259.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। इस वर्ष चीन के शीत्सांग में अनाज उत्पादन ने एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश का कुल अनाज उत्पादन 11 लाख 50 हजार टन तक पहुंच गया, जो वर्ष 2024 की तुलना में 20 हजार 500 टन अधिक है।
वर्ष 2015 में जब प्रदेश का कुल अनाज उत्पादन पहली बार 10 लाख टन हुआ था, तब से लगातार ग्यारहवें वर्ष शीशांग का उत्पादन इस आंकड़े को पार कर गया है। यह निरंतर उपलब्धि दर्शाती है कि यहाँ की कृषि अब मजबूत आधार पर खड़ी है।
वर्ष 2025 की शुरुआत से ही शीत्सांग के विभिन्न स्तरों के कृषि विभागों ने अनाज उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से कई नई नीतियां लागू कीं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अनाज की बुआई का कुल क्षेत्रफल 30 लाख 24 हजार मू (एक मू लगभग 0.067 हेक्टेयर के बराबर) रहा, जो वर्ष 2024 की तुलना में 33 हजार मू अधिक है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us