इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप्स की फंडिंग में 2.6 गुना उछाल, 3,640 करोड़ रुपए जुटाए

इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप्स की फंडिंग में 2.6 गुना उछाल, 3,640 करोड़ रुपए जुटाए

इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप्स की फंडिंग में 2.6 गुना उछाल, 3,640 करोड़ रुपए जुटाए

author-image
IANS
New Update
इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप्स की फंडिंग में 2.6 गुना उछाल, जुटाए 364 मिलियन डॉलर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप्स की फंडिंग में भारी बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें 30 कंपनियों ने कुल मिलाकर 363.9 मिलियन डॉलर (करीब 3,640 करोड़ रुपए) जुटाए हैं।

Advertisment

यह पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी ज्यादा है, जब 22 स्टार्टअप्स ने 137.68 मिलियन डॉलर (करीब 1,370 करोड़ रुपए) जुटाए थे। इस हफ्ते ग्रोथ और लेट-स्टेज फंडिंग का दबदबा रहा, जिसमें 9 डील्स के जरिए 300 मिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि जुटाई गई।

सबसे बड़ी रकम मोइंगेज नामक कस्टमर एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म ने जुटाई। इसने अपनी सीरीज एफ राउंड में 180 मिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त किया। इसमें क्रिसकैपिटल, ड्रैगन फंड्स और श्रोडर्स कैपिटल ने मदद की। इसके बाद स्पेसटेक स्टार्टअप दिगंतरा ने 50 मिलियन डॉलर जुटाए। वहीं, इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल स्टार्टअप क्वेसेव ने 15 मिलियन डॉलर और स्टॉक मार्केट लर्निंग प्लेटफॉर्म स्टॉकग्रो ने 13 मिलियन डॉलर जुटाए।

इस हफ्ते 20 डील्स के माध्यम से प्रारंभिक स्टेज के स्टार्टअप्स ने 62.4 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई। हेयरकेयर ब्रांड मॉक्सी ब्यूटी ने बेसेमर वेंचर पार्टनर्स के नेतृत्व में सीरीज ए राउंड में 15 मिलियन डॉलर जुटाए। शेपवियर ब्रांड अंडरनीट ने प्री-सीरीज ए राउंड में 6 मिलियन डॉलर जुटाए।

इस हफ्ते वर्कइंडिया, ओबेन इलेक्ट्रिक, टैगबिन, विरोहन और ऐस टर्टल जैसे स्टार्टअप्स ने भी फंडिंग प्राप्त की। लग्जरी ज्वेलरी स्टार्टअप क्वीन ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर से निवेश प्राप्त किया, हालांकि निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

शहरों के हिसाब से, बेंगलुरू ने सबसे ज्यादा 15 डील्स की, जबकि दिल्ली-एनसीआर में 6 डील्स हुईं। मुंबई, भुवनेश्वर, हैदराबाद और कोलकाता में भी इस हफ्ते स्टार्टअप्स ने फंडिंग हासिल की।

सेक्टर के हिसाब से, ई-कॉमर्स स्टार्टअप्स ने सबसे ज्यादा 7 डील्स कीं। इसके बाद बायोटेक कंपनियों ने 3 डील्स कीं। एआई, स्पेसटेक, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, एडटेक और सास (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस) कंपनियों में भी निवेशकों की रुचि रही।

डील्स के प्रकार के हिसाब से देखें, तो सीरीज ए, सीरीज बी और सीड राउंड में 6-6 डील्स हुईं। प्री-सीरीज ए और प्री-सीड राउंड में 3-3 डील्स हुईं, जबकि सीरीज एफ और प्री-सीरीज बी राउंड्स में भी निवेश हुआ।

पिछले 8 हफ्तों में, औसतन 308.14 मिलियन डॉलर प्रति हफ्ते 25 डील्स के जरिए फंडिंग जुटाई गई है।

-आईएएनएस

डीबीपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment