आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन पेइचिंग पहुंचे

आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन पेइचिंग पहुंचे

आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन पेइचिंग पहुंचे

author-image
IANS
New Update
आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन पेइचिंग पहुंचे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 4 जनवरी (आईएएनएस)। आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और उन्होंने चीन की अपनी पांच दिवसीय यात्रा शुरू की। 14 वर्षों में किसी आयरिश प्रधानमंत्री की यह पहली चीन यात्रा है। पेइचिंग के अलावा, प्रधानमंत्री मार्टिन शांगहाई भी जाएंगे।

Advertisment

हाल के वर्षों में, चीन और आयरलैंड के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी रणनीतिक साझेदारी लगातार विकसित हुई है। दोनों पक्ष आपसी सम्मान और समानता का पालन करते हुए, खुले सहयोग के माध्यम से पूरक लाभ और साझा विकास हासिल कर रहे हैं, जिसका लाभ दोनों देशों के लोगों को मिल रहा है।

चीन इस यात्रा के अवसर पर आयरलैंड के साथ राजनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ाना चाहता है और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करना चाहता है, जिससे नए युग में दोनों पक्षों के उच्च गुणवत्ता वाले विकास और चीन-यूरोप संबंधों की स्वस्थ और स्थिर प्रगति को नई गति मिलेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment