ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच खामेनेई का आदेश 'अलर्ट रहे आईआरजीसी'

ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच खामेनेई का आदेश 'अलर्ट रहे आईआरजीसी'

ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच खामेनेई का आदेश 'अलर्ट रहे आईआरजीसी'

author-image
IANS
New Update
Iran, leader insists, nuclear deal

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान में आर्थिक संकट और अन्य मुद्दों को लेकर पिछले लगभग दो हफ्तों से जारी विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं, जिसके चलते सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) को उच्चतम अलर्ट पर रखने का आदेश दिया है। वहीं आईआरजीसी ने भी टेलीविजन संदेश में प्रदर्शनकारियों को हद में रहने की हिदायत दी है।

Advertisment

आईआरजीसी ने शनिवार को चेतावनी दी कि देश की सुरक्षा की रक्षा करना एक रेड लाइन है और सेना ने सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा का वादा किया है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब आर्थिक संकट और जीवन यापन की बढ़ती लागत के खिलाफ प्रदर्शन दर्जनों शहरों में फैल चुका है।

आईआरजीसी ने कहा कि 1979 की इस्लामिक क्रांति की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है, और वे किसी भी अशांति के खिलाफ सख्ती से निपटेंगे। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें बढ़ रही हैं, और पूरे देश में इंटरनेट ब्लैकआउट के बावजूद विरोध जारी है।

कॉर्प्स की इंटेलिजेंस इकाई ने प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी दंगे करार देते हुए चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति का जारी रहना अस्वीकार्य है और वे विदेशी ताकतों से जुड़े षड्यंत्रों को नाकाम करेंगे।

प्रदर्शन 28 दिसंबर 2025 से शुरू हुए थे और अब दर्जनों शहरों में फैल चुके हैं, जहां प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों से झड़पें हो रही हैं। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, 50-60 प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।

इस्लामिक रिपब्लिक के अधिकारियों ने ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ को बताया कि सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को पिछले साल इजरायल के साथ युद्ध के मुकाबले ज्यादा अलर्ट पर रखा है, जबकि देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है।

ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द टेलीग्राफ को बताया, लीडर ने सेपा (आईआरजीसी) को सबसे ज्यादा तैयारी रखने का आदेश दिया है। ये जून युद्ध के मुकाबले भी ज्यादा है।

वह सेना या पुलिस के मुकाबले आईआरजीसी के ज्यादा करीब हैं; उन्हें अन्य के मुकाबले उन पर ज्यादा भरोसा है। उन्होंने अपनी किस्मत आईआरजीसी के हाथों में सौंप दी है।

ईरानी अधिकारियों का कहना है कि विदेशी खतरों से निपटने के लिए अंडरग्राउंड मिसाइल सिटीज भी एक्टिवेट कर दिए गए हैं।

इससे पहले अपने एक बयान में खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को उपद्रवी और ट्रंप को खुश करने वाले बताते हुए कहा कि इस्लामिक गणराज्य पीछे नहीं हटेगा और विदेशी ताकतों को इसका श्रेय देते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा, जिन्होंने ईरान को प्रदर्शनकारियों पर हमले की स्थिति में हमले की धमकी दी है। पूरे देश में इंटरनेट ब्लैकआउट लागू है, जिससे सूचनाओं की पुष्टि मुश्किल हो रही है।

निर्वासित ईरानी राजकुमार रेजा पहलवी ने प्रदर्शनकारियों से शहरों पर कब्जा करने की तैयारी करने का आह्वान किया है, जबकि सुरक्षा बलों ने कोई सहनशीलता नहीं की नीति अपनाई है। तेहरान और अन्य शहरों में हिंसक झड़पें जारी हैं, और न्यायिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मौत की सजा की धमकी दे रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच ने सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर सख्त ऐतराज जताया है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment