ईरान में तनाव: रुबियो बोले- 'हम बहादुर प्रदर्शनकारियों के साथ', रेजा पहलवी ने सरकारी कर्मचारियों से की खास अपील

ईरान में तनाव: रुबियो बोले- 'हम बहादुर प्रदर्शनकारियों के साथ', रेजा पहलवी ने सरकारी कर्मचारियों से की खास अपील

ईरान में तनाव: रुबियो बोले- 'हम बहादुर प्रदर्शनकारियों के साथ', रेजा पहलवी ने सरकारी कर्मचारियों से की खास अपील

author-image
IANS
New Update
U.S.-WASHINGTON D.C.-SENATORS-PRESS CONFERENCE,Marco Rubio, speaks,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। तेहरान के हालात बेहद नाजुक हैं। लोग सड़क पर हैं, हिंसा में कइयों की जान जा चुकी है, इंटरनेट सेवाएं लगभग 36 घंटे से ठप हैं। ईरान ने अमेरिका और इजरायल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ईरानी आंदोलनकारियों को खुले समर्थन का दावा किया है, तो निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने सरकारी कर्मचारियों से सत्ता के खिलाफ उठ खड़े होने का आह्वान किया है। कह सकते हैं कि मामला बेहद संवेदनशील है।

Advertisment

महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर लोग सड़कों पर हैं। 2 हफ्ते से ज्यादा होने को है और विभिन्न विदेशी मीडिया हाउस का दावा है कि हिंसा की भेंट कई लोग चढ़ चुके हैं। अमेरिका खुलकर ईरानी प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा दिख रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही चेतावनी दे चुके हैं, और शनिवार को विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक छोटा सा बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किया। उन्होंने कहा, “यूनाइटेड स्टेट्स ईरान के बहादुर लोगों का सपोर्ट करता है।”

उनका बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि ठीक एक दिन पहले लेबनान दौरे के दौरान ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों को बढ़ाने का काम इजरायल और अमेरिका ने किया है। उनकी इस टिप्पणी को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भ्रम का नाम दिया था। प्रवक्ता ने कहा, “यह बयान ईरानी सरकार के सामने मौजूद बड़ी चुनौतियों से ध्यान हटाने की एक भ्रमपूर्ण कोशिश दर्शाता है।”

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी का नाम काफी चर्चा में है। उन्होंने एक संदेश जारी कर लोगों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने को कहा था और शनिवार को फिर एक वीडियो बयान जारी किया है। उन्होंने फारसी में इस्लामिक रिपब्लिक शासन के खिलाफ दो और रातों के प्रदर्शनों और सरकारी कर्मचारियों से देश भर में हड़ताल में शामिल होने की अपील की है।

पहलवी ने गुरुवार और शुक्रवार की रात को ईरानियों के सड़कों पर उतरने के बाद प्रदर्शनकारियों की “हिम्मत” की तारीफ की और प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे बढ़ते विद्रोह को कंट्रोल करने की सरकार की काबिलियत को कमजोर करते रहें।

यातायात और ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वालों से मुखातिब, पहलवी ने शनिवार रात और रविवार को शाम 6 बजे इस्लामिक रिपब्लिक का विरोध करने के लिए फिर से सड़कों पर उतरने को कहा।

रेजा पहलवी ने इस संदेश में तख्तापलट की बात की। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद अब सिर्फ सड़कों पर उतरना नहीं है। मकसद शहर के सेंटर्स पर कब्जा करने और उन्हें अपने कब्जे में रखने की तैयारी करना है।” उन्होंने आगे कहा कि वह “अपने वतन लौटने की तैयारी” भी कर रहे हैं, एक ऐसे दिन जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वह “बहुत पास है।”

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment