logo-image

RPS Vs MI : IPL 10 के अपने पहले ही मैच में धोनी मांगने लगे DRS, दर्शक से लेकर कमेंटेटर तक को आई हंसी

आईपीएल 10 के अपने पहले मुकाबले में पुणे सुपर जाइंट्स ने मुंबई को हराकर विजयी शुरूआत की।

Updated on: 07 Apr 2017, 12:40 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 10 के अपने पहले मुकाबले में पुणे सुपर जाइंट्स ने मुंबई को हराकर विजयी शुरूआत की। मैच के बाद जहां कप्तान स्टीव स्मिथ की बैटिंग की तारीफ हुई वहीं दूसरी तरफ अंपायर के एक फैसले पर धोनी के डीआरएस लेने के इशारे की भी खूब चर्चा हो रही है।  

किरेन पोलार्ड की बैटिंग के दौरान विकेट किपिंग कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने डीआरएस लेने का इशारा किया। इसको देखकर दर्शक से लेकर कमेंटेटर तक हंस पड़े। गौरतलब है कि डीआरएस की सुविधा आईपीएल में नहीं है। ये नियम सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय मैचों पर ही लागू होता है।

मु्ंबई की पारी के 15 वें ओवर में किरेन पोलार्ड बैंटिंग कर रहे थे। एक गेंद उनके पैड पर आकर लगी जिसको लेकर विकेट कीपिंग कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने ऑउट की अपील की।

अंपायर ने पोलार्ड को नॉट आउट करार दिया जिसके बाद धोनी ने तुरंत डीआरएस यानि कि डिसिजन रिव्यू सिस्टम लेने का संकते दिया। ये देखकर मैदान पर सबकी हंसी छूट गई।

और पढ़ें: RPSvsMI: पुणे के स्टीव स्मिथ की धमाकेदार पारी की बदौलत हारी मुंबई इंडियंस, रहाणे के बल्ले से निकले 60 रन

हालांकि पोलार्ड आउट तो नहीं हुए लेकिन जब टीवी रिप्ले दिखाया गया तो उसमें पता चला कि पोलार्ड आउट थे और अगर डीआरएस सिस्टम लागू होता तो पोलार्ड को वापस पवेलियन लौटना पड़ता।

और पढ़ें: सीबीआई ने आडवाणी-जोशी पर ट्रायल की मांग की, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित