आईपीएल 2025 : जितेश ने बैटिंग कोच डीके को दिया नाबाद 85 रनों की धमाकेदार पारी का श्रेय

आईपीएल 2025 : जितेश ने बैटिंग कोच डीके को दिया नाबाद 85 रनों की धमाकेदार पारी का श्रेय

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस) जितेश शर्मा आईपीएल-2025 के 70वें मैच में आरसीबी की जीत के नायक रहे। उन्होंने 33 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।

आरसीबी ने अपने इस खिलाड़ी की तूफानी पारी के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर अपना कब्जा जमा लिया। आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में जगह बना ली है, जहां 29 मई को उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा। ये मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाना है।

जितेश शर्मा ने अपनी इस शानदार पारी का श्रेय बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक को दिया है। जितेश ने बताया कि उन्हें दिनेश कार्तिक ने गेंद पर नजर बनाए रखने और सामान्य क्रिकेट शॉट्स खेलने की सलाह दी थी, जिसने उन्हें बेहतरीन पारी खेलने में मदद की।

जितेश की इस पारी की बदौलत आरसीबी ने 228 रनों का टारगेट आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जितेश ने मयंक अग्रवाल (41 नाबाद) के साथ 107 रनों की नाबाद साझेदारी भी की।

जितेश ने आईपीएलटी20डॉटकॉम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मेरे पास कोई खास कैलकुलेशन नहीं था। मैंने डीके (दिनेश कार्तिक) से बात की और उन्होंने कहा, ‘बस बॉल को देखते रहो और सामान्य क्रिकेट शॉट खेलो और मैच को अंत तक ले जाओ। अगर तुम खेलते रहोगे, तो मैं मानता हूं कि तुम मैच खत्म करोगे।’

जितेश ने कहा कि हम पहले ही हर गेंदबाज की योजना बना चुके थे- क्या कर सकते हैं। मैं बार-बार खुद को वही याद दिला रहा था।

जब जितेश से मयंक अग्रवाल की सलाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह मुझे बता रहे थे कि क्या करना है। वह बार-बार मुझे बता रहे थे कि मैच में क्या चल रहा है, क्योंकि मैं अपने जोन में था। मयंक मुझे सही शेप दे रहे थे और रन चेज में गाइड कर रहे थे।”

आपको बता दें कि यह आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज था। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी लक्ष्य के करीब पहुंच कर भी हार गई थी।

जितेश ने अंत में कहा, “जब सब कुछ अच्छा चल रहा हो, तो एक स्पीड ब्रेकर आना जरूरी होता है, क्योंकि तभी आपको एक झटका लगता है और पता चलता है कि आप कहां गलत जा रहे हैं। हमारे लिए पिछला मैच वही झटका था। उसके बाद हर किसी में भूख दिखने लगी, जैसे ये करो या मरो मुकाबला बन गया और सभी का ए गेम धीरे-धीरे बाहर आने लगा।”

--आईएएनएस

राजेंद्र/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment