/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508213487717-247795.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड 2025 (आईओएए) के सफल आयोजन पर अध्यक्ष अंकित सुले ने भारत सरकार का आभार जताया है। उन्होंने इसे अब तक 18 वर्षों के इतिहास का सबसे शानदार आयोजन बताया।
अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियाड के अध्यक्ष अंकित सुले ने आईएएनएस से कहा, यह पिछले 18 वर्षों के सबसे बेहतरीन आयोजन था। हमने भारत में इससे पहले भी आईओएए इवेंट किए, लेकिन यह सबसे शानदार था। सरकार ने बहुत सपोर्ट किया, जिसकी वजह से यह आयोजन संभव हो सका।
उन्होंने कहा, इस इवेंट में 64 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 21 अलग-अलग देशों के कुल 50 छात्रों ने गोल्ड मेडल जीते। ईरान ने पांच गोल्ड अपने नाम किए, जबकि भारत के साथ सिंगापुर और यूके ने चार-चार गोल्ड जीते। कई देशों ने 2-3 गोल्ड भी जीते।
इस आयोजन में इजरायल के शामिल न होने पर अंकित सुले ने कहा, इजरायल ने इस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने पहले इस इवेंट में हिस्सा लेने पर विचार किया था, लेकिन बाद में ऐसा नहीं किया। फिलिस्तीन की ओर से एक प्रतिभागी और एक लीडर उपस्थित हुए, जिन्हें काफी मुश्किलों के बाद भारत आने की अनुमति मिली और वह प्रतियोगिता में शामिल हो सके। उनकी उपस्थिति आयोजकों के लिए एक खुशी की बात रही।
अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड 2025 में भारत के चार छात्रों ने देश का मान बढ़ाते हुए देश को चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल दिलाया।
आईओएए 2025 का आयोजन मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में 11-21 अगस्त के बीच होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र (एचबीसीएसई), टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (टीआईएफआर) के तत्वावधान में किया गया।
--आईएएनएस
आरएसजी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.