logo-image

Interesting Facts: पहले चरण में 17% उम्मीदवार दागी, देखें किस पार्टी के सबसे ज्‍यादा

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने 1266 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है.

Updated on: 07 Apr 2019, 01:31 PM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में कुल 20 राज्‍यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने 1266 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. इसमें 213 यानी 17% दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, 146 यानी 12% प्रत्यााशी ऐसे हैं जो गंभीर अपराध के आरोपी हैं. 37 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे जहां तीन या उससे ज्यादा दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍य : कभी 3-3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ चुके हैं ये दिग्‍गज

इनमें से 16 प्रत्याशियों के खिलाफ महिलाओं से जुड़े मामले दर्ज हैं. इनमें दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न और महिलाओं के प्रति क्रूरता जैसे आरोप शामिल हैं. 12 उम्मीदवार आपराधिक मुकदमों में दोषी पाए जा चुके हैं. 10 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चल रहा है. 25 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास का आरोप है. 4 उम्मीदवार फिरौती के लिए अपहरण कराने के आरोपी हैं. 12 प्रत्याशियों के खिलाफ नफरत भरे बयान देने का मामला लंबित है.

पहले चरण में सबसे ज्‍यादा दागी कांग्रेस में

  • कांग्रेस : 91 में से 81 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं. इनमें 35 दागी हैं, जिनमें 22 पर गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं
  • भाजपा : 91 में से 83 सीटों पर बीजेपी के उम्‍मदवार ताल ठोक रहे हैं. बीजेपी ने भी इस चरण में 30 दागियों पर दांव लगाया है. इनमें 16 पर गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं
  • बसपाः दागियों पर दांव लगाने में बसपा भी पीछे नहीं है. इसके कुल 32 उम्‍मीदवार इस चरण में ताल ठोक रहे हैं. इनमें से 8 दागी हैं और 4 गंभीर केस दर्ज हैं
  • वाईएसआरसीपीः इसके 25 उम्‍मीदवारों में से 13 दागी हैं और 10 पर गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं
  • तेदेपाः चंद्रबाबू नायडू की इस पार्टी के 25 उम्‍मीदवारों में से 4 दागी हैं और 2 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. वहीं टीआरएस के 17 में से 5 दागी हैं और 3 पर गंभीर केस दर्ज हैं.