लखनऊ, 11 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विपक्षियों पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन सत्ता की लालसा में घुसपैठियों को वोटर बना रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि कभी एक रुपये में 85 पैसा चुराकर कांग्रेस गांधी परिवार को भेंट चढ़ाया करती थी। इस पार्टी के अब असल सरदार हैं राहुल गांधी। चोरी की लत के कारण जनता ने केंद्र समेत अधिकांश राज्यों में कांग्रेस को हाशिए पर डाल रखा है। इस कारण राहुल जी को चोरी शब्द से अधिक लगाव हो गया है।
उन्होंने आगे कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत। एक नागरिक, एक मतदाता, एक बूथ—यही लोकतंत्र की मर्यादा है। कांग्रेस, राजद, सपा, तृणमूल कांग्रेस और इंडी गठबंधन सत्ता की लालसा में घुसपैठियों को वोटर बना रहे हैं और एक व्यक्ति के नाम कई बूथों पर दर्ज कर फर्जी मतदान करवा रहे हैं। यह राष्ट्र विरोध है, यह लोकतंत्र पर हमला है। अब समय है शुद्ध मतदाता सूची का।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि टोपी लाल, नियत काली-सपा की सोच तुष्टिकरण वाली है। ज्ञात हो कि बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसके विरोध में बुधवार को विपक्षी दलों ने बंदी का ऐलान किया था। महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान प्रदेश के कई शहरों में ट्रेनें रोकी गईं तथा जगह-जगह नेशनल हाईवे जाम किया गया।
बता दें कि विरोध प्रदर्शन में भाग लेने राहुल गांधी भी पटना पहुंचे तथा शहर में पैदल मार्च में भाग लिया। बिहार में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने पुनरीक्षण को गलत बताया। पुनरीक्षण में आधार कार्ड को दस्तावेजों की सूची से बाहर रखने पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। इस मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी।
--आईएएनएस
विकेटी/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.