भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 270 अंक फिसला

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 270 अंक फिसला

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 270 अंक फिसला

author-image
IANS
New Update
stock market,bull,bear,  Sensex,  equity indices,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 270.84 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,909.63 और निफ्टी 75 अंक या 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,157.50 पर था।

Advertisment

बाजार को नीचे खींचने का काम कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, डिफेंस, पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स ने किया, इन सभी में 1.66 प्रतिशत से लेकर 0.87 प्रतिशत की कमी देखी गई।

दूसरे तरफ मेटल, ऑयलएंडगैस, इन्फ्रा, एनर्जी और कमोडिटीज में खरीदारी हुई।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 661.70 अंक या 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,423.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 149.85 अंक या 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,551.20 पर था।

सेंसेक्स पैक में इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडिगो, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस गेनर्स थे। आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, बीईएल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक लूजर्स थे।

बाजार में बिकवाली का दबाव व्यापक बाजार में देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या 1,437 और गिरने वाले शेयरों की संख्या 2,831 और 137 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और शुरुआती कारोबार में ही इसने 24,920 का न्यूनतम स्तर छुआ। यहां से इंडेक्स में मजबूत खरीदारी देखने को मिली और यह 25,275-25,300 के स्तर तक पहुंच गया है। हालांकि, यह ऊपरी स्तर पर टिकने में कामयाब न रहा और 25,158 के स्तर पर बंद हुआ।

आने वाले समय में निफ्टी के लिए 24,950 से लेकर 24,900 एक अहम सपोर्ट होगा, जबकि 25,300 से लेकर 25,350 एक अहम रुकावट का जोन होगा।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment