logo-image

IPL 12: लगातार पांचवी हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के विराट कोहली, कही यह बड़ी बात

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा, 'आखिरी चार ओवर्स में टीम के गेंदबाजों ने बेहद खराब गेंदबाजी की. अगर आप आखिर के चार ओवर में 75 रन नहीं बचा सकते फिर तो मुझे पता नहीं की 100 रन भी बचा पाएंगे या नहीं.'

Updated on: 06 Apr 2019, 05:17 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के खिलाफ पांच विकेट से मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस हार के लिए टीम की खराब गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया है. आईपीएल (IPL) में मिली लगातार पांचवीं हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह का प्रदर्शन ‘अस्वीकार्य’ है और अगर हम इस तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो अभी अंक तालिका में हम जहां है उसके ही ‘हकदार’ है.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा, 'आखिरी चार ओवर्स में टीम के गेंदबाजों ने बेहद खराब गेंदबाजी की. अगर आप आखिर के चार ओवर में 75 रन नहीं बचा सकते फिर तो मुझे पता नहीं की 100 रन भी बचा पाएंगे या नहीं.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा, ' इसमें कोई शक नहीं कि हमने अंतिम चार ओवरों में जैसी गेंदबाजी की वह कहीं से स्वीकार्य नहीं है. हमें अधिक चतुर होने की जरूरत है, कुछ भी हमारे मुताबिक नहीं हुआ और हम दबाव में आ गये. इस सत्र में अब तक यही हमारी कहानी रही है.'

और पढ़ें: IPL 12: कोलकाता से हार के बावजूद कोहली ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नं 1

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने महज 13 गेंदों में 48 रन बनाकर केकेआर को यादगार जीत दिलायी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए पांच मैचों में यह पांचवीं हार है.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'इस सीजन में यही हमारी कहानी रही है. अगर आप आखिर के अहम ओवर्स में दमदार गेंदबाजी नहीं करेंगे तो आंद्रे रसेल (Andre Russell) जैसे पावर हिटर के सामने हमेशा ही मुश्किल होने वाली है.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ' अगर आप अंतिम ओवरों में हिम्मत और सूझबूझ के साथ गेंदबाजी नहीं करेंगे तो आंद्रे रसेल (Andre Russell) जैसे पावर हिटर्स के खिलाफ गेंदबाजी हमेशा मुश्किल होगी. हम ऐसी ही गेंदबाजी जारी रखेंगे और दबाव की स्थिति में दमखम नहीं दिखायेंगे तो टीम अंक तालिका में जहां है उसी की हकदार रहेगी.'

विराट कोहली (Virat Kohli) से जब उनकी 84 रन की पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं उस समय आउट होने से खुश नहीं था, अगर क्रीज पर रहता तो 20-25 रन और बन सकते थे. एबी डिविलियर्स को आखिरी के ओवारों में ज्यादा मौके (स्ट्राइक) नहीं मिले. मुझे लगा कि जीत दर्ज करने के लिए इतने रन काफी थे.'

और पढ़ें: IPL 12, RCB vs KKR: लगातार 5वीं हार के बावजूद विराट कोहली ने नाम दर्ज हुआ ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (84), अब्राहम डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और इस संस्करण की अपनी पहली जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने तूफानी अंदाज का परिचय देते हुए कोलकाता को जीत दिला दी.