logo-image

ऑरेंज और पर्पल कैप पर विदेशी खिलाड़ियों का कब्‍जा, जानें विजेता मुंबई को मिले कितने रुपये

ipl-2019-orange-and-purple-cap-captured-by-foreigners-learn-how-much-money-won-by-winner-mumbai

Updated on: 13 May 2019, 11:11 AM

highlights

  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ मैच 1 लाख फाफ डुप्लेसिस 200.00 का स्ट्राइक रेट
  • स्लाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच 1 लाख कीरोन पोलार्ड 25 गेंद पर 41 रन बनाए
  • गेम चेंजर ऑफ द मैच 1 लाख राहुल चाहर 4 ओवर में 14 रन 1 विकेट

नई दिल्‍ली:

आईपीएल के 12वें संस्‍करण में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के साथ ही चौथी बार खिताब पर कब्‍जा किया. विजेता के रूप में मुंबई को 20 करोड़ और उपविजेता चेन्नई को 12.5 करोड़ रुपए मिले. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप मिला. उन्होंने 12 मैच 692 रन बनाए. लगातार तीसरी बार विदेशी बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिला. वहीं चेन्नई के इमरान ताहिर को पर्पल कैप मिला. उन्‍होंने सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए. प्रज्ञान ओझा के बाद आईपीएल में दूसरी बार किसी स्पिनर को पर्पल कैप मिला. वॉर्नर-ताहिर को 10-10 लाख रुपए मिले.

वहीं मैन ऑफ द फाइनल जसप्रीत बुमराह को एक लाख रुपये मिले. टूर्नामेंट में सबसे तेज पचासा लगाने वाले हार्दिक पंड्या को भी एक लाख बतौर पुरस्‍कार मिला. उन्‍होंने  कोलकाता के खिलाफ 17 गेंद पर 50 रन बनाए थे. 

बेस्ट ग्राउंड (7+ मैच के लिए) के हैदराबाद को 50 लाख और 7 से कम मैच के लिए पंजाब को 25 लाख रुपये मिले. आंद्रे रसेल को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवॉर्ड मिला तो शुभमन गिल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुने गए.

अवॉर्ड इनाम (रुपए में) खिलाड़ी प्रदर्शन
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन 10 लाख कीरोन पोलार्ड चेन्नई के खिलाफ रैना का कैच
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख लोकेश राहुल 14 मैच, 593 रन
गेम चेंजर ऑफ द सीजन 10 लाख राहुल चाहर 13 मैच,13 विकेट
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख शुभमन गिल 14 मैच, 296 रन
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) 10 लाख इमरान ताहिर 17 मैच, 26 विकेट
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) 10 लाख डेविड वॉर्नर 12 मैच, 692 रन
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द ईयर 10 लाख आंद्रे रसेल 369 पॉइंट
उप-विजेता 12.5 करोड़ चेन्नई सुपरकिंग्स --
विजेता 20 करोड़ मुंबई इंडियंस --
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन कार और ट्रॉफी आंद्रे रसेल 204.81 का स्ट्राइक रेट
फेयरप्ले अवॉर्ड ट्रॉफी सनराइजर्स हैदराबाद --
फास्टेस्ट फिफ्टी 1 लाख हार्दिक पंड्या कोलकाता के खिलाफ 17 गेंद पर
बेस्ट ग्राउंड (7+ मैच के लिए) 50 लाख हैदराबाद --
बेस्ट ग्राउंड (7 से कम मैच के लिए) 25 लाख पंजाब --