logo-image

IPL12: अल्जारी जोसेफ ने पहले मैच में ही नाम किए कई आंकड़े, तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की इस जीत में अपना पहला मैच खेल रहे कैरिबियाई खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने अहम रोल निभाया, उन्होंने महज 3.4 ओवर में 6 विेकट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Updated on: 07 Apr 2019, 04:12 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के 19वें मैच में अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) (SRH) को 40 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने किरोन पोलार्ड के दम पर 136 रन बनाए थे, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम महज 96 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की इस जीत में अपना पहला मैच खेल रहे कैरिबियाई खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने अहम रोल निभाया, उन्होंने महज 3.4 ओवर में 6 विेकट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे कम उम्र में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 22 वर्ष, 137 दिन में किया, उनसे पहले यह कारनामा जयदेव उनादकट ने किया था. जयदेव उनादकट ने 21 वर्ष, 204 दिन की उम्र में आरसीबी के लिए दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ 2013 में किया था.

और पढ़ें: World Cup में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर का खेलना हुआ मुश्किल, सरफराज अहमद ने कही ऐसी बात

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए डेब्यू मैच में बेस्ट बोलिंग का रिकॉर्ड भी अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) के नाम हो गया. उन्होंने लसिथ मलिंगा के 15 रन देकर 3 विकेट को पीछे छोड़ा. मलिंगा ने यह प्रदर्शन 2009 में केप टाउन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ किया था.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने अपने पहले ही मैच में आईपीएल (IPL) का 11 साल (12 सीजन) पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर के नाम था, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) (CSK) के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

और पढ़ें: IPL 12, RCB vs DC: विराट चुनौती से पहले पृथ्वी शॉ ने पिच को लेकर कही बड़ी बात

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सबसे कम स्कोर रहा. पूरी टीम 96 रनों पर आउट हो गई. इससे पहले भी उसका सबसे कम स्कोर 2015 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ ही था. तब वह 113 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.