logo-image

IPL 12: कोलकाता को मिली छठी हार पर जानें क्या बोले कप्तान दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा,' मेरे लिए इस हार को पचा पाना बड़ा मुश्किल है, हमने एक टीम रूप में पूरी कोशिश की लेकिन जीत की दहलीज पर पहुंच कर उसे हासिल कर पाने में असफल रहे.'

Updated on: 26 Apr 2019, 12:16 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि आईपीएल (IPL) में टीम की लगातार छठी हार के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठाये जायेंगे लेकिन उनका काम मोर्चे से अगुवाई करना है. भारतीय विश्व कप टीम में शामिल दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 50 गेंद में नाबाद 97 रन बनाये. केकेआर (KKR) ने तीन विकेट पर 49 रन से उबरते हुए 176 रन जोड़ डाले. मेजबान टीम हालांकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को तीन विकेट से जीतने से नहीं रोक सकी जिसके लिये रियान पराग ने 47 ओर जोफ्रा आर्चर ने नाबाद 27 रन बनाये.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा,' मेरे लिए इस हार को पचा पाना बड़ा मुश्किल है, हमने एक टीम रूप में पूरी कोशिश की लेकिन जीत की दहलीज पर पहुंच कर उसे हासिल कर पाने में असफल रहे.'

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि इस पिच पर सही स्कोर का अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल रहा. देखा जाए तो हमने इस मैच को आखिरी के ओवर्स में गंवाया. बीच के ओवर्स तक मैच पर हमारी पकड़ मजबूत थी लेकिन आखिरी के ओवर में उस पकड़ को बना पाने में हम असफल रहे.

और पढ़ें: काउंटी क्रिकेट क्लब हैम्पशायर से जुड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें रहाणे

लगातार छठी हार मिलने के बाद कप्तानी पर लेकर उठ रहे सवालों को लेकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा,' एक कप्तान के रूप में मेरा काम टीम को लीड करना है. जब कभी भी मैच के परिणाम आपके अनुरूप नहीं जाते तो ऐसे सवाल उठना लाजमी है. कई बार चीजें आपके अनुकूल नहीं रहती. हमने एक टीम के रूप में काफी कोशिश की. मेरा अपनी टीम पर भरोसा और बढ गया है.’

प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदों के बारे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा ,‘यह काफी कठिन है. मैं यह नहीं कहूंगा कि चलता है. यह काफी निराशाजनक है. हमने कोशिश की लेकिन फिनिशिंग तक नहीं ले जा सके.’

और पढ़ें: IPL12: जब अपनी जेब में गेंद रखकर भूल गए अंपायर, रुका रहा मैच

टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर सवाल करने पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा,' हां ये ठीक है कि हमें गेंदबाजी में थोड़ी और धार की जरूरत है क्योंकि बल्लेबाजी में कई बार अच्छे रन बनाने के बावजूद हम मैच को खत्म कर पाने में नाकाम रहे हैं. लेकिन एक टीम के रूप में हम लगातार सुधार की कोशिश कर रहे हैं और आने वाले मुकाबले में यह हमारे फैन्स को भी देखने को मिलेगा.'

सनराइजर्स से नौ विकेट से मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को ब्रेक दिया गया था और मैच की पूर्व संध्या पर उनके टीम के साथ नहीं दिखने से अटकलें लगाई जा रही थी.