logo-image

IPL12: महज इतने सेकेंड में बिक गई फाइनल मैच की सारी टिकट, फैन्स उठा रहे सवाल

टिकटों की बिक्री शुरू होते ही इसने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया. आईपीएल (IPL) के 12 सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब फाइनल मैच की टिकट बिक्री महज 2 मिनट में समाप्त हो गई.

Updated on: 09 May 2019, 01:44 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) का 12वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है वहीं शुक्रवार (10 मई) को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होने वाले दूसरे क्वॉलिफायर से दूसरे फाइनलिस्ट का पता चल जाएगा. इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को फाइनल मैच के टिकट बिक्री सेवा शुरू की. टिकटों की बिक्री शुरू होते ही इसने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया. आईपीएल (IPL) के 12 सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब फाइनल मैच की टिकट बिक्री महज 2 मिनट में समाप्त हो गई. यह खबर जितनी चौंकाने वाली है उतनी ही सवाल उठाने वाली भी है.

इस खबर से जहां आईपीएल (IPL) को लेकर फैन्स की दीवानगी नजर आती है वहीं इस लीग की पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सवाल उठाती हैं.

फाइनल मैच के लिए टिकटों का 120 सेंकेंड में खत्म हो जाने पर हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (HCA) के कार्यकारी समिति के एक सदस्य ने सवाल उठाया है.

और पढ़ें: IPL12: ऋषभ पंत की बैटिंग के दीवाने हुए दिग्‍गज, विश्व कप में शामिल न करने पर फिर उठा सवाल

एक अखबार पर छपी खबर के अनुसार HCA के सदस्य ने कहा, 'फाइनल के सभी टिकट मिनटों में कैसे बिक सकते हैं? यह काफी चौंकाने वाला है और बीसीसीआई (BCCI) को फाइनल देखने की चाह रखने वाले प्रशंसकों को वंचित करने का जवाब देना होगा.'

मजे की बात यह है कि जब तक टिकटों के बारे में पता चलता तब तक सारे टिकट बिक चुके थे.

गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) 12 का फाइनल मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटनैशनल स्टेडियम में 12 मई यानी रविवार को खेला जाना है. इस स्टेडियम की क्षमता 39,000 है.

फाइनल मैच के लिए टिकटों की बिक्री का जिम्मा EventsNow को दिया गया था. खबरों के अनुसार पहले 1000, 1500, 2000, 2500, 5000, 10000, 12500, 15000 और 22500 रुपये के टिकट बिकने वाले थे. लेकिन लेकिन, EventsNow ने 1500, 2000, 2500 और 5000 वाले टिकटों को ही बेचे. अन्य 12500, 15000 और 22500 वाले टिकटों का क्या हुआ? कुछ पता नहीं चला. इस बारे में फैंस सवाल उठा रहे हैं.

और पढ़ें: IPL12: प्लेऑफ में पहली बार जीती दिल्ली, दिग्गजों ने इस अंदाज में दी बधाई

इस बाबत EventsNow के सुधीर रेड्डी ने कहा, 'मैं किसी भी बारे में जानकारी नहीं दे सकता. हमने उन टिकटों को बेचा, जो हमें मिले थे. इस बारे में बीसीसीआई (BCCI) जवाब देह है. हम नहीं.'

अक्सर देखा गया है कि बड़े मैचों के 25,000 से 30,000 टिकट ही बकते हैं, लेकिन सवाल उठता है कि इस बार ऐसा क्या हुआ किसी को पता ही नहीं चला.