logo-image

IPL 12, DC vs CSK: मुंबई पर जीत के बाद दिल्ली के इरादे मजबूत, CSK को मिलेगी चुनौती

लीग के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 37 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है.

Updated on: 26 Mar 2019, 10:39 AM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा है कि टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी. लीग के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 37 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. टीम मंगलवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ भी बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे लगता है कि मुंबई के खिलाफ टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अब हम चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम मौजूदा चैम्पियन है और पिछले मैच में मिली जीत से उनका मनोबल ऊंचा है. कुल मिलाकर यह रोमांचक मुकाबला होने वाला है.'

और पढ़ें: IPL 12: मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, अगले 2 मैचों में वापसी करेगा यह तेज गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को मात्र 70 रनों पर ही ढेर कर दिया था और सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था. 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) काफी अनुभवी टीम है. जिस तरह उन्होंने बेंगलोर को हराया है, उसे देखते हुए हम अपनी तरफ से पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे.' 

और पढ़ें: IPL 12, RR vs KXIP: जयपुर के कोने-कोने में पहुंचे क्रिस गेल के चौके-छक्के, राजस्थान को मिला 185 रनों का टारगेट 

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज कोलिन इनग्राम ने कहा कि टीम ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब वह अगले मैच में भी इसे दोहराना चाहेगी. 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, 'पिछला मैच हमारे लिए काफी अच्छा रहा. टीम ने सभी विभागों में अच्छा किया. निश्चित तौर पर कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें हमें सुधार की जरूरत है. लेकिन मैं खुश हूं कि शिखर की अच्छी शुरूआत के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे.'