logo-image

IPL12: हैदराबाद पर जीत के बाद धोनी ने दिया हेल्थ अपडेट, हरभजन ने इस बात पर जताई खुशी

वहीं मैच के बाद लंबे समय से कमर की तकलीफ से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा है कि विश्व कप को ध्यान में रखकर उन्हें एहतियात बरतनी होगी.

Updated on: 24 Apr 2019, 01:20 PM

नई दिल्ली:

शेन शेन वॉटसन (Shane Watson) (96) के शानदार अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण के मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को छह विकेट से हराकर लीग के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया. वहीं मैच के बाद लंबे समय से कमर की तकलीफ से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा है कि विश्व कप को ध्यान में रखकर उन्हें एहतियात बरतनी होगी. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान ने कहा कि कमर में जकड़न है लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पर छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,'कमर की हालत पहले से बेहतर है लेकिन विश्व कप को देखते हुए कोई जोखिम नहीं ले सकता. वह बहुत महत्वपूर्ण है.'

और पढ़ें: IPL12, CSK vs SRH: जब राशिद की गुगली पर सुरेश रैना की बत्ती हुई गुल

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि शीर्ष स्तर पर हर खिलाड़ी किसी न किसी फिटनेस समस्या से गुजर रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा ,' इस स्तर पर ऐसी समस्यायें आती रहती है. आप पूरी तरह फिट होने का इंतजार करेंगे तो दो मैचों के बीच पांच साल का अंतर आ जायेगा.'

वहीं बीमारी के कारण कुछ मैचों में बाहर रहने के बाद वापसी करके चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सिंह ने खुशी जताई है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा के अहम विकेट लिये. चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को छह विकेट से हराया.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मैच के बाद कहा ,' खेलना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन बीमार होने के कारण मैं कुछ मैच नहीं खेल सका. मेरा पूरा परिवार ही बीमार हो गया था. अब लौटकर अच्छा लग रहा है.'

और पढ़ें: IPL12, RCB vs KXIP: जीत की लय बरकरार रखने पंजाब के सामने उतरेगी आरसीबी

शेन वॉटसन (Shane Watson) ने 96 रन की पारी खेलकर पिछले आईपीएल (IPL) फाइनल की याद ताजा करा दी.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा ,' हम 19वें ओवर में ही जीत जाते लेकिन हमें आखिरी ओवर तक जाने की आदत हो गई है. हम जीत गए हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता. शेन वॉटसन (Shane Watson) ने पिछला फाइनल अकेले दम पर जिताया था और इस पारी से उसका आत्मविश्वास बढा होगा.'

और पढ़ें: IPL 2019: तो इस दिन शुरू होगा महिलाओं का मिनी आईपीएल, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

उन्होंने कहा कि विरोधी टीमों के लिये चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चेपाक में हराना आसान नहीं होगा.