logo-image

IPL 12, RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स को मिली पहली जीत, लगातार चौथा मैच हारी विराट कोहली की बैंगलोर

IPL 12 का आज 14वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 03 Apr 2019, 12:35 AM

जयपुर:

IPL 2019 का आज 14वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. जहां राजस्थान रॉयल्स को IPL 12 में लगातार तीन मैच हारने के बाद पहली जीत नसीब हुई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने 20 ओवर में 158 रन बनाए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 19.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. राजस्थान के राहुल त्रिपाठी ने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इससे पहले दोनों ही टीमों ने एक भी मुकाबला नहीं जीता था. इस हार के साथ ही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में लगातार चौथा मैच गंवा चुकी है.

लिंक पर क्लिक कर देखें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच का लाइव स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4193/rr-vs-rcb-14th-match/Scorecard.html

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

IPL 2019 की पहली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स का मूड..



calenderIcon 23:31 (IST)
shareIcon

बैंगलोर की हार का एक मुख्य कारण खराब फील्डिंग भी रही. बैंगलोर के खिलाड़ियों ने आज कुल 5 कैच छोड़े.

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स का टीम वर्क देखने को मिला, आज सभी गेंदबाजों के साथ-साथ सभी बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार चौथे मैच में करना पड़ा हार का सामना.

calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

राहुल त्रिपाठी ने छक्का मारकर राजस्थान रॉयल्स को दिलाई पहली जीत.

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ ने 38 रन बनाए, अब बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं बेन स्टोक्स.

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

दो-दो जीवनदान का कोई फायदा नहीं उठा सके स्टीव स्मिथ, मोहम्मद सिराज की आखिरी गेंद पर हुए आउट.

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

अब 24 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी को मिला जीवनदान, सिराज की ही गेंद पर मोईन अली ने छोड़ी कैच.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ को 37 के स्कोर पर मिला एक और जीवनदान, सिराज की गेंद पर पवन नेगी रे हाथ से छूटी कठिन कैच.

calenderIcon 23:18 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 12 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. स्टीव स्मिथ और राहुल त्रिपाठी अभी भी क्रीज पर हैं और उनके 8 खिलाड़ी अभी भी बाकी हैं.

calenderIcon 23:16 (IST)
shareIcon

गेंदों से भी कम हुए रन, अब राजस्थान को 15 गेंदों पर 13 रनों की जरूरत.

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स को अब जीतने के लिए 18 गेंदों पर 18 रनों की जरूरत है.

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सिराज के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने जड़ा छक्का. सिराज के तीसरे ओवर में आए कुल 16 रन.

calenderIcon 23:11 (IST)
shareIcon

बाल-बाल बचे राहुल त्रिपाठी, सिराज की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के पहुंचने से पहले ही गिर गई गेंद.

calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सिराज के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने लगाया चौका.

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

कम स्कोर होने के बावजूद बैंगलोर के खिलाड़ी कर रहे हैं काफी खराब फील्डिंग.

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

23 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ को मिला जीवनदान. युजवेंद्र चहल की गेंद पर उमेश यादव ने छोड़ी बेहद ही आसान कैच.

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए आखिरी के 5 ओवरों में 38 रन और चाहिए.

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 121/2. स्टीव स्मिथ- 23, राहुल त्रिपाठी- 09.

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने मारा अपनी पारी का पहला चौका.

calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

राजस्थान को मैच जीतने के लिए 36 बॉल पर 48 रनों की और जरूरत है. उनके 8 खिलाड़ी अभी भी बचे हुए हैं.

calenderIcon 22:52 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं राहुल त्रिपाठी.

calenderIcon 22:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

राजस्थान को लगा दूसरा सबसे बड़ा झटका, 59 रन बनाकर आउट हुए जॉस बटलर. युजवेंद्र चहल को मिली दूसरी सफलता.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में पूरे किए 200 चौके.



calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

अर्धशतक लगाते ही जॉस बटलर ने मोईन अली की गेंद पर मारा करारा छक्का.

calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर ने चौके के साथ लगाया आईपीएल करियर का 8वां अर्धशतक.

calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon

राजस्थान को जीतने के लिए 10 ओवर में 79 रनों की और जरूरत है. उनके 9 खिलाड़ी अभी भी बाकी हैं.



calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

फील्डिंग में चूक, राजस्थान ने को मिल गया एक एक्स्ट्रा रन.



calenderIcon 22:38 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 80/1. जॉस बटलर- 36, स्टीव स्मिथ- 02.

calenderIcon 22:29 (IST)
shareIcon

कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं स्टीव स्मिथ.

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:27 (IST)
shareIcon

राजस्थान का पहला विकेट गिरा, 22 रन बनाकर आउट हुए अजिंक्य रहाणे. युजवेंद्र चहल ने बैंगलोर को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

पहले विकेट के लिए राजस्थान रॉयल्स के ओपनर्स अजिंक्य रहाणे और जॉस बटलर के बीच पूरी हुई 50 रन की पार्टनरशिप.

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

छठे ओवर में राजस्थान ने पूरे किए 50 रन.



calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 46/0. अजिंक्य रहाणे- 12, जॉस बटलर- 28

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

1 रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे को मिला जीवनदान, नवदीप सैनी की गेंद पर विराट कोहली ने छोड़ा आसान कैच.

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

उमेश यादव के पहले ओवर में 1 चौके समेत आए कुल 8 रन.

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

उमेश यादव कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा राजस्थान रॉयल्स, जॉस बटलर और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर.

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

थोड़ी ही देर में 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आएगी राजस्थान रॉयल्स.



calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर के आखिरी ओवर में आए 17 रन.



calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 158/4 . राजस्थान को मिला 159 रनों का लक्ष्य. आखिरी ओवर में आए 17 रन.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

नए बल्लेबाज आए हैं मोइन अली.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

बैंगलोर को लगा चौथा झटका, 67 रन बनाने के बाद आउट हुए पार्थिव पटेल. जोफ्रा आर्चर को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का हौंसला बढ़ाते फैंस



calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

श्रेयस गोपाल ने पूरे किए अपने 4 ओवर. 12 रन देकर 3 खिलाड़ियों को किया आउट. अपना दूसरा ओवर मेडन भी निकाला.

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद बैंगलौर का स्कोर 107/3. पार्थिव पटेल- 52, मार्कस स्टोइनिस- 14.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

अपना आखिरी ओवर करा रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोइनिस के छक्के के साथ 14वें ओवर में बैंगलोर का स्कोर पहुंचा 100 के पार.

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोएनिस को मिली जोफ्रा आर्चर की गेंद पर फ्री हिट, गेंद को पहुंचाया दर्शकों के पास.. मिले 6 रन.

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने पूरा किया आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक.

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स के पहले ओवर में एक छक्का और एक चौके सहित आए कुल 12 रन.

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स की गेंद पर पार्थिव पटेल ने जड़ा आज का पहला छक्का.

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

स्टूअर्ट बिनी ने IPL 2019 के अपने पहले ओवर में दिए 6 रन.

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोएनिस.

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए शिमरोन हेटमायर. श्रेयस गोपाल को मिली तीनों सफलता.

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 73/2. पार्थिव पटेल- 33, शिमरोन हेटमायर- 01

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

एबी डिविलियर्स के विकेट के साथ ही श्रेयस गोपाल ने निकाला मेडन ओवर.



calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिमरोन हेटमायर.

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

बैंगलोर का लगा दूसरा सबसे बड़ा झटका, 13 रन बनाकर आउट हुए एबी डिविलियर्स. श्रेयस गोपाल को मिली दूसरी बड़ी सफलता.

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

राजस्थान के लिए काफी महंगा साबित हुए वरुण ऐरॉन का पहला ओवर, खर्च कर दिए 16 रन.

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

वरुण ऐरॉन की गेंद पर बाल-बाल बचे डिविलियर्स, मिला चौका.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

पार्थिव पटेल ने किया वरुण ऐरॉन का जबरदस्त स्वागत, पहली ही गेंद पर लगाया चौका.

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एबी डिविलियर्स.

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

बैंगलोर को लगा सबसे बड़ा झटका, 23 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए विराट कोहली. श्रेयस गोपाल ने राजस्थान को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

श्रेयस गोपाल की गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ जोरदार अपील, अंपायर ने ठुकराया.

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 48/0. विराट कोहली- 23, पार्थिव पटेल- 22.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर के ओवर में आए 14 रन, पार्थिव पटेल ने लगाए 3 चौके.

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर के ओवर में पार्थिव पटेल ने जड़े लगातार दो चौके.

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

विराट कोहली के बल्ले से निकला दूसरा चौका, इस बार धवल कुलकर्णी की गेंद पर को पहुंचा बाउंड्री के पार.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

राजस्थान के खिलाफ 10 मैचों में 4 बार धवल कुलकर्णी का शिकार बने हैं विराट कोहली.

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

बैंगलोर ने पहले ओवर में बनाए 10 रन. विराट कोहली ने 8 और पार्थिव ने बनाया 1 रन.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर खोला टीम और अपना खाता.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे ने कृष्णप्पा गौतम को दी पहले ओवर की जिम्मेदारी.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

बैंगलोर के लिए आज खुद कप्तान विराट कोहली करेंगे पारी की शुरुआत, उनके साथ हैं पार्थिव पटेल.

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का Playing 11



calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का Playing 11



calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बदलाव हुए हैं. संजू सैमसन और जयदेव उनादकट के स्थान पर स्टूअर्ट बिनी और वरुण ऐरॉन को मौका दिया गया है.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोएनिस. कप्तान विराट कोहली ने पहनाई टीम की कैप.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता.

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

अंक तालिका में अजिंक्य रहाणे की राजस्थान रॉयल्स 7वें स्थान पर है तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे आखिरी स्थान पर है.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

RCB के कप्तान विराट कोहली आज बतौर कप्तान अपना 100वां मैच खेलेंगे.

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हो पाई है, दोनों ही टीमें अपने सभी तीनों मैच हार चुकी हैं.

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

IPL 2019 का आज 14वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

नमस्कार, आपका स्वागत है न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में.