logo-image

IPL12: पंजाब के साथ भिड़ंत से पहले ईश सोढ़ी ने की इस खिलाड़ी की तारीफ

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कीवी लेग स्पिनर ईश सोढी (Ish Sodhi) का मानना है कि टी20 मैच की रफ्तार कम करके मैच हालात पर काबू रखने की महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की काबिलियत से सभी को सीखना चाहिये.

Updated on: 17 Apr 2019, 06:41 AM

नई दिल्ली:

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में यहां आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से भिड़ेगी. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस समय अंकतालिका में सात मैचों में दो जीत और पांच हार से हासिल चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. उसे दूसरी जीत अपने पिछले मैच में मिली थी. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने पिछले मैच में मुंबई को उसी के घर में शिकस्त दी थी.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कीवी लेग स्पिनर ईश सोढी (Ish Sodhi) का मानना है कि टी20 मैच की रफ्तार कम करके मैच हालात पर काबू रखने की महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की काबिलियत से सभी को सीखना चाहिये. ईश सोढी (Ish Sodhi) ने कहा कि टी20 क्रिकेट की अपनी गति है और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की क्रिकेट की समझ इतनी उम्दा है कि वह इसे कम करने का माद्दा रखते हैं.

और पढ़ें: ICC CWC 2019: विश्व कप के लिए टीम में शामिल होने के बाद आया शिखर धवन का बयान

ईश सोढी (Ish Sodhi) ने कहा ,' हर किसी को अपनी भूमिका के बारे में स्पष्ट रहना चाहिये. खेल की गति कम करने की कला और मैं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को देखकर सीख रहा हूं और इसके लिये मैं उनका कायल हूं. उन्हें पता है कि कब क्या करना है और वह अपने लक्ष्य में कामयाब रहते हैं.'

ईश सोढी (Ish Sodhi) ने कहा कि इस तरह से सारे मैच भले ही नहीं जीत सकें लेकिन इससे कड़ी चुनौती देने में मदद मिलती है.

ईश सोढी (Ish Sodhi) ने कहा ,' इस तरह हर मैच भले ही नहीं जीते जा सकते लेकिन मुकाबले करीबी होंगे और लगातार अच्छे प्रदर्शन में मदद मिलेगी.'

तीनों प्रारूपों में 123 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के बावजूद ईश सोढी (Ish Sodhi) खुद को अनुभवहीन मानते हैं.

और पढ़ें: World Cup की टीम में चुने जानें पर जानें क्या बोले युजवेंद्र चहल

ईश सोढी (Ish Sodhi) ने कहा ,‘मैं 26 साल का हूं और काफी क्रिकेट खेला है लेकिन अभी भी अनुभव की कमी है. मैं अपने खेल में लगातार सुधार कर रहा हूं. मैं लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और न्यूजीलैंड के लिये अच्छा खेलना चाहता हूं. मेरा लक्ष्य कल या परसों नहीं बल्कि दीर्घकालिन है.’