logo-image

IPL 12: पंजाब को धूल चटाने के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कही दिल की बात, टीम को लेकर दिया ये बयान

प्लेऑफ की रेस के लिए एक अहम मैच में पंजाब को हराने के बाद केन विलियमसन ने टीम की जमकर तारीफ की.

Updated on: 30 Apr 2019, 02:21 PM

हैदराबाद:

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक अहम मैच में जीत दर्ज करने के बाद अपनी टीम की प्रशंसा की. पंजाब को अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में सोमवार को हैदराबाद ने 45 रनों से शिकस्त दी और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें- BirthDay Special: सोफिया हयात के साथ लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर उछला था हिटमैन का नाम, ऐसा हुआ था खुलासा

मैच के बाद विलियमसन ने कहा, "मैं समझता हूं कि पूरे सीजन आप अंक अर्जित करने का प्रयास करते हैं और अभी हम टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर खड़े हैं. वो हमारे लिए बड़ा मैच था और हमने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया."

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर जेम्स फॉकनर 'Gay' हैं या नहीं, जानिए उन्हीं की जुबानी

विलियमसन ने कहा, "वॉर्नर और बेयरस्टो ने विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया. किसी की जगह को भरना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन एक टीम के रूप में हमें कमियों को पूरो करना होगा. आप हमेशा अधिक रन बनाने का प्रयास करते हैं." इस बेहतरीन जीत के बाद हैदराबाद की टीम 12 मैचों के बाद 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है. उसका अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा.