logo-image

IPL 12: महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज हुआ ये जादूई रिकॉर्ड, बने आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

तीसरे स्थान पर भी कोलकाता के रॉबिन उथप्पा हैं जिन्होंने कैच व स्टंपिंग के जरिए आईपीएल में कुल 90 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटने के लिए मजबूर किया है.

Updated on: 12 May 2019, 10:25 PM

हैदराबाद:

महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं. यहां राजीव गांधी स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्विंटन डी कॉक का कैच पकड़ कर धोनी ने यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के नाम आईपीएल में 132 शिकार हो गए हैं जिनमें 94 कैच और 38 स्टम्पिंग शामिल हैं. धोनी ने अब इस मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम, बोर्ड ने आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए लिया फैसला

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक के नाम आईपीएल में 131 शिकार हैं. आईपीएल के 12वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में धोनी ने डि कॉक के बाद रोहित शर्मा को आउट कर अपने खाते में एक और शिकार का इजाफा किया. कार्तिक अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि तीसरे स्थान पर भी कोलकाता के रॉबिन उथप्पा हैं जिन्होंने कैच व स्टंपिंग के जरिए आईपीएल में कुल 90 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटने के लिए मजबूर किया है.