logo-image

IPL 2018: क्या हैदराबाद, चैन्नई, पंजाब और कोलकाता के बीच होगा आईपीएल 11 का खिताबी मुकाबला

इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर सनराइजर्स हैदराबाद है। हैदराबाद ने 9 मैच में 7 जीते हैं और 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

Updated on: 07 May 2018, 05:02 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2018 में अब तक 38 मैच खेला जा चुका है। 38 मैच के बाद प्लेऑफ की तस्वीर ज्यादा न सही पर कुछ हद तक साफ हो गई है।

इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर सनराइजर्स हैदराबाद है। हैदराबाद ने 9 मैच में 7 जीते हैं और 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

हैदराबाद के बाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर 2 साल बाद वापसी कर रही चैन्नई सुपर किंग्स है। चैन्नई ने 10 में 7 मैच जीते हैं और उसके 14 अंक हैं।

इस बार आर अश्विन के नेतृत्व किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पंजाब ने अब तक 9 में से 6 मैच जीत लिए हैं और 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है जिसने 10 मैच में 5 जीते हैं और उसके अंक 10 हैं।

तीन बार की आईपीएल चैपियन मुबई इंडियंस इस बार लगभग प्लेऑप की दौर से बाहर हो गई है। उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब हर मैच जीतना होगा। अभी तक मुंबई ने 10 मैच खेले हैं जिसमें 6 में हार का सामना करना पड़ा है। 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स 3-3 मैच जीतकर आखरी के तीन पायदान पर हैं।

अभी अगर इस प्वाइंट्स टेबल को देखें तो साफ लगता है कि हैदराबाद, मुंबई, चैन्नई और पंजाब प्लेऑफ में जगह बनाएगी और इन्ही चार टीमों के बीच आईपीएल 11 का खिताबी मुकाबला होगा।

हालांकि यह तस्वीर अभी साफ नहीं है लेकिन इसमें ज्यादा बदलाव होने के आसार भी नहीं हैं।

और पढ़ें: IPL 2018 RCB vs SRH: तो क्या आज हैदराबाद प्लेऑफ में कर जाएगी प्रवेश?