logo-image

सचिन तेंदुलकर से गले मिलना चाहता है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, कही यह बड़ी बात

इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान (Pakistan) के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और पिछले महीने दुबई में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वह विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे.

Updated on: 21 Apr 2019, 10:46 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) की विश्व कप (World Cup) टीम में चुने गए सलामी बल्लेबाज आबिद अली (Abid Ali) इस प्रतियोगिता से पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से सलाह लेना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि वह इस भारतीय दिग्गज को गले लगाना चाहते हैं. इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान (Pakistan) के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और पिछले महीने दुबई में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वह विश्व कप (World Cup) के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे.

आबिद अली (Abid Ali) ने पत्रकारों से कहा, ‘मेरी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मिलने की दिली इच्छा है. निश्चित तौर पर मैं उन्हें गले लगाना चाहूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से सभी महान खिलाड़ी युवाओं से मिलते हैं, वह मुझे निराश नहीं करेंगे.’

और पढ़ें: World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, बीमारी के चलते बाहर हुआ यह खिलाड़ी 

आबिद अली (Abid Ali) ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि अगर मैं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से क्रिकेट पर कोई सलाह लेना चाहूंगा तो वह सकारात्मक जवाब देंगे.’

आबिद अली (Abid Ali) ने कहा कि अपने आदर्श खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मुलाकात उनके लिए यादगार होगी.

और पढ़ें: IPL12, SRH vs KKR: कोलकाता को मिली लगातार 5वीं हार, हैदराबाद ने 9 विकेट से हराया

आबिद अली (Abid Ali) ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होगा जब मैं उनसे (सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)) मिलूंगा क्योंकि वह वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वेस्ट इंडीज के विव रिचर्ड्स भी महान बल्लेबाज है और मैं सभी महान खिलाड़ियों से मिलकर उनसे सीखना चाहता हूं.’