Youtuber Jyoti Malhotra Story : Kairana से जुड़े ISI के तार ! ज्योति के Mobile से सामने आई असलियत

Youtuber Jyoti Malhotra Story : यह पूरा मामला ऑपरेशन सिंदूर भी इस मामले से जोड़ा जा रहा है कि तमाम इनपुट सामने आए हैं. क्या अपडेट है इस पर देखिए ज्योति मल्होत्रा का नाम सामने आया है

Youtuber Jyoti Malhotra Story : यह पूरा मामला ऑपरेशन सिंदूर भी इस मामले से जोड़ा जा रहा है कि तमाम इनपुट सामने आए हैं. क्या अपडेट है इस पर देखिए ज्योति मल्होत्रा का नाम सामने आया है

author-image
Mohit Sharma
New Update

Youtuber Jyoti Malhotra Story :  हरियाणा के हिसार की 33 साल की ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है, जहां तमाम जानकारी सामने आई है और कई खुलासे ज्योति ने किए हैं. इसमें सबसे बड़ी जानकारी तो यह है कि पाक दूतावास का जो अधिकारी था जिसे भारत सरकार ने 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा था ज्योति का कनेक्शन उस अधिकारी के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसका नाम है दानिश है. आखिर इस मामले पर क्या अपडेट है और यह पूरा मामला क्या कह रहा है जानिए इस रिपोर्ट में-

Advertisment

यह पूरा मामला ऑपरेशन सिंदूर भी इस मामले से जोड़ा जा रहा है कि तमाम इनपुट सामने आए हैं. क्या अपडेट है इस पर देखिए ज्योति मल्होत्रा का नाम सामने आया है और यह हमें अवेयर करता है कि क्या आपके आसपास भी कोई जासूस तो नहीं है क्योंकि ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार से हैं ज्यादातर वो दिल्ली में रहती है.

jyoti malhotra youtuber jyoti malhotra youtuber jyoti malhotra Who Is Youtuber Jyoti Malhotra spy Jyoti Malhotra Youtuber Jyoti Malhotra Story Jyoti Malhotra Story
      
Advertisment