YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. ज्योति मल्होत्रा सुरक्षा एजेंसियों की नजर में उस समय आई जब वह पिछले साल 2024 दो महीने के अंतर पाकिस्तान और फिर चीन गई थी. एक जानकारी के अनुसार ज्योति 17 अप्रैल 2024 को एक महीने के लिए पाकिस्तान गई थी और 15 मई तक वहीं रही थी.
वहीं, हरियाणा के हिसार की 33 वर्षीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने बताया कि वह कुछ काम है ऐसा बोलकर चार- पांच दिनों के लिए दिल्ली जाने की बात कहकर जाती थी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह पाकिस्तान कब गई. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि रविवार की रात ज्योति को पुलिस लेकर घर आई थी और कुछ कपड़े लेकर यहां से गए.