X Down: पूरी दुनिया में X ठप, भारत में भी ऐप और वेबसाइट नहीं कर रहा काम

X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में वैश्विक स्तर पर बड़ा आउटेज देखने को मिला. वेबसाइट और मोबाइल ऐप पूरी तरह लोड नहीं हुए और कई यूजर्स को खाली स्क्रीन या एरर पेज दिखे. समस्या यूके और अमेरिका सहित दुनिया भर में एक साथ सामने आई.

X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में वैश्विक स्तर पर बड़ा आउटेज देखने को मिला. वेबसाइट और मोबाइल ऐप पूरी तरह लोड नहीं हुए और कई यूजर्स को खाली स्क्रीन या एरर पेज दिखे. समस्या यूके और अमेरिका सहित दुनिया भर में एक साथ सामने आई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
X Down

पूरी दुनिया में एक्स हुआ डाउन Photograph: (NN)

X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स शुक्रवार को अचानक पूरी दुनिया में डाउन हो गया. इस डाउन की वजह से न तो कंप्यूटर पर वेबसाइट खुल रही है और न ही फोन पर ऐप काम कर रहा है. ज्यादातर लोगों को स्क्रीन बिल्कुल खाली नजर आ रही है, तो कुछ लोगों के सामने 'एरर' के मैसेज आ रहे हैं.

Advertisment

क्या Cloudflare की वजह से आई है दिक्कत?

शुरुआत में कुछ यूजर्स को 'Cloudflare' से जुड़े एरर मैसेज दिखे, जिससे लगा कि शायद वहां कोई प्रॉब्लम है. लेकिन जांच में पता चला कि मामला एक्स के अपने सिस्टम का है. यह Cloudflare की पुरानी किसी समस्या जैसा नहीं था, बल्कि X के अंदरूनी सिस्टम में आई कोई बड़ी गड़बड़ी है. 

पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

वेबसाइटों पर नजर रखने वाली संस्था 'Down Detector' के मुताबिक, जैसे ही दोपहर के 3 बजे (यूके टाइम), अचानक शिकायतों की बाढ़ आ गई. यह समस्या सिर्फ किसी एक शहर या देश में नहीं है. बल्कि पूरी दुनिया के यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा. भारत में भी ये समस्या लोग शाम से परेशान हैं. वह अपने एक्स यूज नहीं कर पा रहे हैं.  

जानकारी देने वाला कोई सिस्टम नहीं

आमतौर पर बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट डाउन होने पर स्टेटस पेज के जरिए जानकारी देती हैं, लेकिन X के पास ऐसा कोई पब्लिक पेज नहीं है. कंपनी का एक पुराना पेज है भी, तो उस पर "सब ठीक है" (All systems operational) लिखा आ रहा है, जिससे लोग और भी ज्यादा कंफ्यूज हो गए है. 

मुश्किल समय में नई मुसीबत

यह तकनीकी खराबी ऐसे समय पर आई है जब X पहले से ही विवादों में घिरा हुआ है. कंपनी के AI चैटबॉट 'Grok' पर आरोप लग रहे हैं कि वह बहुत ही खराब और आपत्तिजनक तस्वीरें बना रहा है. इस विवाद के बीच अचानक ऐप का डाउन हो गया है. 

X
Advertisment