WWE के भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. अब WWE के सबसे लोकप्रिय शो Raw और SmackDown को भारत में एक नए OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस खबर की पुष्टि खुद Paul "Triple H" Levesque ने की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करते हुए भारतीय दर्शकों के लिए WWE को और अधिक एक्सेसिबल बनाने की बात कही.
कौन सा है वो नया OTT प्लेटफॉर्म?
अब तक WWE के शो भारत में Sony Sports Network और Sony LIV ऐप पर स्ट्रीम होते थे. लेकिन अब कंपनी ने एक नए डिजिटल पार्टनर के साथ करार किया है, जिससे फैंस को पहले से ज्यादा आसान एक्सेस मिलेगा. हालांकि, अभी तक उस OTT प्लेटफॉर्म का नाम ऑफिशियली घोषित नहीं किया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो WWE कंटेंट को लाइव और ऑन-डिमांड दोनों ऑप्शन्स के साथ पेश करेगा.
Triple H ने क्या कहा?
WWE के Chief Content Officer Triple H ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा—"हम जानते हैं कि भारत में WWE के करोड़ों फैंस हैं. हम आपके लिए WWE कंटेंट को और भी आसान और रोमांचक बनाने के लिए काम कर रहे हैं. जल्द ही हमारे शो को भारत में एक नए प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिव तौर पर देखा जा सकेगा."
भारतीय फैंस के लिए क्यों अहम है यह डील?
WWE का भारत में बहुत बड़ा फैनबेस है और यहां John Cena, Roman Reigns, Seth Rollins, और The Rock जैसे सुपरस्टार्स को लोग बेहद पसंद करते हैं.
पहले WWE देखने के लिए सिर्फ कुछ सीमित चैनल और ऐप्स ही मौजूद थे, लेकिन अब इस नए OTT प्लेटफॉर्म के जरिए यह पहले से ज्यादा एक्सेसिबल होगा. डिजिटल युग में लोग केबल टीवी से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं, ऐसे में WWE का यह फैसला भारतीय मार्केट के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.
WWE और India का कनेक्शन
WWE हमेशा से भारतीय मार्केट पर फोकस करता आया है. कुछ साल पहले WWE ने Indus Sher (Veer और Sanga) और The Great Khali जैसे भारतीय रेसलर्स को प्रमोट किया था. अब इस नए OTT पार्टनरशिप से यह साफ है कि WWE अपने भारतीय दर्शकों तक अपने कंटेंट को और आसानी से पहुंचाने की योजना बना रहा है.
क्या बदलेगा नया स्ट्रीमिंग पार्टनर आने से?
- Live Streaming और On-Demand दोनों ऑप्शन मिलेंगे.
- पहले से ज्यादा हाई-क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग मिलेगी.
- WWE प्रीमियम लाइव इवेंट्स (PLE) भी नए प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकते हैं.
- भारतीय दर्शकों के लिए कस्टमाइज्ड कंटेंट भी आ सकता है.
ये भी पढ़ें: हॉलीवुड अभिनेत्री Kate Hudson ने 'Romantic-Comedy Queen' कहे जाने पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात