ईरान की वजह से नहीं निकल पाई इजरायली PM नेतन्याहू के बेटे की बारात, जानें क्यों अटक गया रोड़ा

प्रधानमंत्री नेतन्याहू का मानना है कि देश की सुरक्षा पहले आती है. अगर देश में तनाव है या युद्ध की आशंका हो तो उन्हें पारिवारिक कार्यक्रम पीछे रखना जरूरी लगता है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्थिति सामान्य होने पर शादी फिर से नई तिथि पर आयोजित की जाएगी.

author-image
Mohit Sharma
New Update

प्रधानमंत्री नेतन्याहू का मानना है कि देश की सुरक्षा पहले आती है. अगर देश में तनाव है या युद्ध की आशंका हो तो उन्हें पारिवारिक कार्यक्रम पीछे रखना जरूरी लगता है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्थिति सामान्य होने पर शादी फिर से नई तिथि पर आयोजित की जाएगी.

Iran–Israel Conflict :  मिडिल ईस्ट में ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने पारिवारिक खुशी के मौके को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अपने बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी टालने का फैसला लिया है. अवनेर नेतन्याहू और उनकी मंगेतर अमित यारडेनी की शादी सोमवार 16 जून को होने वाली थी. दोनों परिवार और दोस्त बड़े उत्साह से तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब यह जश्न फिलहाल टल गया है. यह पहली बार नहीं है जब अवनेर अमित की शादी पर रोड़ा अटका हो पिछले कुछ महीनों में भी इजराइल की सुरक्षा स्थितियों की वजह से इनकी शादी कई बार टाली जा चुकी है. अब एक बार फिर रक्षा और सुरक्षा चिंताओं के चलते वही फैसला दोहराया गया है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  सऊदी अरब का मानवीय कदम: 80 हजार ईरानी हाजियों को शाही मेहमान की तरह रखेगा

देश की सुरक्षा पहले, परिवार बाद में

प्रधानमंत्री नेतन्याहू का मानना है कि देश की सुरक्षा पहले आती है. अगर देश में तनाव है या युद्ध की आशंका हो तो उन्हें पारिवारिक कार्यक्रम पीछे रखना जरूरी लगता है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्थिति सामान्य होने पर शादी फिर से नई तिथि पर आयोजित की जाएगी. हालांकि पीएम नेतन्याहू के बेटे की शादी विवादों में भी घिर गई है. इजराइल में कुछ सरकार विरोधी लोगों ने पीएम के बेटे की शादी की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब इजराइल के काफी लोग गाजा में बंधक बने हुए हैं, तब शादी जैसे माहौल को सेलिब्रेट करना ठीक नहीं है, दरअसल, नेतन्याहू और उनके परिवार की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें वे सभी हॉलिडे मूड में दिख रहे थे. हाल के हफ्तों में कई सरकार विरोधी संगठनों ने चेतावनी भी दी थी कि वो विवाह स्थल के पास प्रदर्शन करेंगे. 

यह खबर भी पढ़ें-  इस घातक हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या, पहली बार सामने आई तस्वीर

दोनों देशों में संघर्ष जारी

वहीं, इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों सैन्य प्रतिष्ठानों मिसाइल बेस और इस्लामिक रिपब्लिक के सीनियर लीडरशिप को निशाना बनाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इजराइल के हमले के जवाब में ईरान ने भी इजराइल पर बैलेस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी. ईरान के जवाबी हमले के कारण इजराइल में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए. पूरे देश में मिसाइल हमलों के कारण सायरन बजने लगे और देश की अधिकांश जनसंख्या को बम शेल्टरों में जाकर छिपना पड़ा. इसी बीच सुरक्षा चिंताओं के बीच इजरयली पुलिस ने आयोजन स्थल के 100 मीटर के दायरे में लोहे के अवरोधक और कांटेदार तार की बाढ़ लगा दी है.

Israil PM Benjamin Netanyahu Benjamin Netanyahu PM Netanyahu Iran Israel War Impact On India Iran-Israel War tension Iran Israel War
Advertisment