जंग वाले सायरन क्यों बजते हैं, 244 जिलो में 259 जगहों पर होगी मॉक ड्रिल

पूरे देश में सिविल मॉक ड्रिल का माहौल, जगह-जगह लगे सायरन. बुधवार को शाम को होगा ब्लैकआउट

author-image
Mohit Saxena
New Update

पूरे देश में सिविल मॉक ड्रिल का माहौल, जगह-जगह लगे सायरन. बुधवार को शाम को होगा ब्लैकआउट

भारत और पाकिस्तान के बीच आक्रमकता चरम पर पहुंच चुकी है. बुधवार को देश भर के 244 जिलों में 259 जगहों पर मॉक​ ड्रिल की तैयारी हो रही है. देश के कई हिस्से हाई अलर्ट पर हैं. सात मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल होगी. जगह-जगह पर सायरन लगा दिए गए हैं. शाम सात बजे ब्लैकआउट होगा. लोगों को बताया जाएगा कि युद्ध के समय कैसे अपना बचाव​ किया जा सकता है. इस दौरान स्कूलों और कॉलेज के साथ सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में मॉक ड्रिल होगी. इसमें सभी को हिस्सा लेना होगा.    

india pak
Advertisment