भूपेंद्र चौधरी OUT, कौन IN? आज नामांकन, कल फैसला; यूपी भाजपा में हाई वोल्टेज ड्रामा

Who Will Be Next UP BJP President: प्रदेश भाजपा की बैठकों में नए अध्यक्ष के लिए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, RSS के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने विचार-विमर्श किया। जिसमें पार्टी और प्रदेश में सभी सामाजिक समीकरणों जैसे ओबीसी और ब्राह्मण वोट बैंक को साथ जोड़कर रखने और नए अध्यक्ष के चुनाव में आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखने पर एक राय बनी।

Who Will Be Next UP BJP President: प्रदेश भाजपा की बैठकों में नए अध्यक्ष के लिए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, RSS के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने विचार-विमर्श किया। जिसमें पार्टी और प्रदेश में सभी सामाजिक समीकरणों जैसे ओबीसी और ब्राह्मण वोट बैंक को साथ जोड़कर रखने और नए अध्यक्ष के चुनाव में आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखने पर एक राय बनी।

author-image
Amit Kasana
New Update
14 दिसंबर को यूपी बेजीपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का होगा ऐलान

14 दिसंबर को यूपी बेजीपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का होगा ऐलान

Who Will Be Next UP BJP President: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का संगठनात्मक ढांचा फिर से मजबूत होने की कगार पर है.यहां 13 दिसंबर 2025 को संगठन प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन शुरू होगा.फिर 14 दिसंबर को नए राज्य अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा.दरअसल,  यह बदलाव न सिर्फ पार्टी की आंतरिक गतिशीलता को दर्शाता है, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

Advertisment

राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह प्रक्रिया भाजपा के लिए एक नया अध्याय खोलने जैसी है जहां अनुभवी चेहरों और सामाजिक संतुलन पर नजर टिकी हुई है.आइए आपको इस पूरे घटनाक्रम को चरणबद्ध तरीके से समझते हैं कि यूपी बीजेपी में इस समय क्या हलचल चल रही है और नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन यहां की राजनीतिक में क्या बदलाव लेकर आ सकता है? 

वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल समाप्त होने पर बीजेपी आलाकमान ने लिया निर्णय

भाजपा में राज्य स्तर के नेतृत्व परिवर्तन कोई नई बात नहीं लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा बड़ा राज्य हमेशा से ही राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है.वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और पार्टी हाईकमान ने संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए नए अध्यक्ष के चुनाव का निर्णय लिया है.

नए अध्यक्ष के नाम का चुनाव करते हुए ये बातें रखी जा रही ध्यान

हाल ही में प्रदेश भाजपा की बैठकों में नए अध्यक्ष के लिए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, RSS के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने विचार-विमर्श किया.जिसमें पार्टी और प्रदेश में सभी सामाजिक समीकरणों जैसे ओबीसी और ब्राह्मण वोट बैंक को साथ जोड़कर रखने और नए अध्यक्ष के चुनाव में आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखने पर एक राय बनी.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल लखनऊ पहुंचकर नए अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे

भाजपा वरिष्ठ नेताओं के अनुसार 13 दिसंबर को लखनऊ स्थित भाजपा राज्य मुख्यालय पर दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे.इसके बाद नामांकन की जांच होगी और अगले दिन यानी 14 दिसंबर को केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े की मौजूदगी में अंतिम नाम घोषित हो जाएगी.बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे.

नए अध्यक्ष के लिए इन नामों पर हो रही चर्चा

बहरहाल, नए अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा तो 14 दिसंबर को होगी.लेकिन फिलहाल राजनीतिक गलियारों में नए अध्यक्ष पद के लिए ओबीसी पृष्ठभूमि के नेता  बीएल वर्मा (केंद्रीय मंत्री), स्वतंत्र देव सिंह (राज्यमंत्री), धर्मपाल सिंह (पशुपालन मंत्री), ब्राह्मण समुदाय से हरिश द्विवेदी (बस्ती सांसद), पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा जैसे नामों की चर्चा है.बीजेपी सूत्रों के मुताबिक आरएसएस से सहमति लेने के बाद ही किसी के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.इसके अलावा नए अध्यक्ष के लिए यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए संभावित नामों में साध्वी निरंजन ज्योति, रामशंकर कठेरिया, बाबूराम निषाद, पंकज चौधरी और  विद्यासागर सोनकर के नामों पर भी चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें: UP BJP MLA Survey: यूपी बीजेपी की आंतरिक रिपोर्ट आई सामने, इन विधायकों का कटेगा टिकट

BJP
Advertisment