Who is Raj Kumar Goyal: कौन हैं राज कुमार गोयल? जिन्होंने आज मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में ली शपथ

Who is Raj Kumar Goyal: पूर्व आईएएस अधिकारी राज कुमार गोयल ने आज मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Who is Raj Kumar Goyal: पूर्व आईएएस अधिकारी राज कुमार गोयल ने आज मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
new-cic-raj-kumar-goyal

Who is Raj Kumar Goyal: पूर्व आईएएस अधिकारी राज कुमार गोयल ने आज (15 दिसंबर) देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के रूप में शपथ ले ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति ने उनके नाम की सिफारिश की थी.

Advertisment

आपको बता दें कि मुख्य सूचना आयुक्त का पद 13 सितंबर 2025 से खाली था. इस दिन पूर्व सीआईसी हीरालाल सामरिया का कार्यकाल पूरा हो गया था. करीब तीन महीने तक पद रिक्त रहने के बाद अब इस महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था को नया प्रमुख मिल गया है. राज कुमार गोयल की नियुक्ति से केंद्रीय सूचना आयोग को फिर से मजबूती मिलने की उम्मीद है.

कौन हैं राज कुमार गोयल?

राज कुमार गोयल 1990 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 31 अगस्त को विधि एवं न्याय मंत्रालय के अंतर्गत न्याय विभाग में सचिव पद से सेवानिवृत्ति ली थी. इससे पहले वह गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं. अपने लंबे प्रशासनिक करियर में गोयल ने केंद्र सरकार और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य में कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं.

आयोग को मिली पूरी टीम

राजकुमार गोयल के साथ ही आठ नए सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति की गई है. इनके शपथ ग्रहण से करीब नौ साल के अंतराल के बाद केंद्रीय सूचना आयोग पूरी क्षमता के साथ काम करेगा. बता दें कि आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और अधिकतम दस सूचना आयुक्त हो सकते हैं.

नियुक्ति के लिए जिन नामों की सिफारिश की गई है, उनमें पूर्व रेलवे बोर्ड प्रमुख जया वर्मा सिन्हा, पूर्व आईपीएस अधिकारी स्वागत दास, पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह मीना, पूर्व आईएफएस अधिकारी खुशवंत सिंह सेठी, वरिष्ठ पत्रकार पी. आर. रमेश और आशुतोष चतुर्वेदी शामिल हैं. इसके अलावा सुधा रानी रेलंगी और संजीव कुमार जिंदल के नाम भी सूची में हैं.

पीएम की अध्यक्षता में हुआ चयन

इन सभी नामों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक में मंजूरी दी गई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे. बताया गया है कि राहुल गांधी ने चयन प्रक्रिया को लेकर एक असहमति नोट भी दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें- ज्ञान भारतम मिशन में पतंजलि विश्वविद्यालय को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाया गया क्लस्टर सेंटर

national news Draupadi Murmu Raj Kumar Goyal
Advertisment