/newsnation/media/media_files/2025/07/28/pahalgam-terrorist-attack-hashim-musa-killed-2025-07-28-15-38-17.jpg)
Musa Sulemani: भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव के जरिए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड आतंकी हाशिल उर्फ मूसा सुलेमानी को सेना ने मार गिराया है. यही नहीं ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने दो और आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. इनके नाम जाकिर औऱ यासिर हैं. लेकिन इस ऑपरेशन को सबसे बड़ी कामयाबी मिली पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ता मूसा को ढेर करने पर. आइए जानते हैं कि आखिर कौन था मूसा सुलेमानी जिसके सिर पर था 20 लाख रुपए का इनाम.
पाक सेना में मिली कमांडो की ट्रेनिंग
मूसा के सिर पर पाकिस्तान सेना का हाथ था. मूसा को पाकिस्तान की सेना की ओर से स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी में बतौर पैरा कमांडर की ट्रेनिंग दी गई थी. इस ट्रेनिंग के बाद मूसा ने सीधे लश्कर ए तैयबा जॉइन कर लिया. यहीं से मूसा ने आतंक फैलाना भी शुरू कर दिया. उसने 2023 के सितंबर महीने में ही भारत में एंट्री कर ली थी और तब से ही कश्मीर में आतंकी अभियानों को ऑपरेट कर रहा था.
इन आतंकी घटनाओं में भी शामिल
पहलगाम आतंकी हमले के अलावा भी मूसा ने कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था. इससे पहले मूसा ने 2024 में जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में ही सात नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी थी. इस घटना में चार सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे. मूसा कुल 6 आतंकी घटनाओं में लिप्त रहा.
हाईली ट्रेंड आतंकियों में शुमार
मूसा सुलेमानी एक हाईली ट्रेंड आतंकी था. उसने कई बड़ी आतंकी घटनाओं की साजिशें भी रची. यही वजह है कि उसके सिर पर 20 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. इसे जंगलों में छिपने से लेकर आधुनिक हथियार चलाने तक में महारत हासिल थी. बता दें कि हाशिम मूसा के अलावा 28 जुलाई को भारतीय सेना के जवानों ने ऑपरेशन महादेव के जरिए दो अन्य आतंकियों को भी मार गिराया है. बताया जा रहा है जाकिर और यासिर नाम के इन आतंकियों के तार भी पहलगाम हमले से ही जुड़े थे.
यह भी पढ़ें - Operation Mahadev: पहलगाम के पास तीन आतंकी ढेर, घाटी में जारी है सेना का ऑपरेशन महादेव