What is the Shimla Agreement
What is the Shimla Agreement : पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. भारत के सिंधु जल संधि पर रोक लगाने के फैसले को पाकिस्तान ने युद्ध की कार्यवाही बताया है. भारत ने मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले में करीब 28 लोगों की मौत के बाद 1960 के सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था. बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई ऐलान किए हैं. पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को 1972 के ऐतिहासिक शिमला समझौते को निलंबित करने की घोषणा की. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच हुई एक महत्वपूर्ण संधि थी.
भारत पर क्या होगा शिमला समझौता तोड़ने का असर
आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के इस फैसले का क्या असर होगा. शिमला समझौता 2 जुलाई 1972 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था. इस समझौते पर भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के उस समय राष्ट्रपति रहे जुल्फिकार अली भुट्टो ने हस्ताक्षर किए थे. यह समझौता 1971 के युद्ध के बाद हुआ था, जिसमें पाकिस्तान के करारी हार हुई थी और पूर्वी पाकिस्तान आजाद होकर बांग्लादेश बना था. यह समझौता दोनों देशों के बीच अहम कूटनीतिक मील का पत्थर था, जिसने युद्ध के बाद संबंधों की दिशा तय की और भविष्य की बातचीत के लिए प्रमुख सिद्धांतों की रूपरेखा तैयार की.