India-Pakistan Tension : आखिर कितनी है फतेह-2 मिसाइल की रेंज? भारतीय मिसाइलों की तुलना में ये कितनी घातक हैं?

India-Pakistan Tension : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत पर फतेह- ।। मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसे मार गिराया गया. इस मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में रोककर निष्क्रिय कर दिया गया. आइए जानते हैं इसके बारे में और विस्तार से.

India-Pakistan Tension : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत पर फतेह- ।। मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसे मार गिराया गया. इस मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में रोककर निष्क्रिय कर दिया गया. आइए जानते हैं इसके बारे में और विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Fatah 2 Missile Vs Indian Missile

Fatah 2 Missile: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान ने 10 मई 2025 दिन शनिवार को दावा किया कि भारत ने उसके तीन प्रमुख वायुसेना अड्डों पर मिसाइल हमले किए हैं. पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा कि रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस और झंग में रफीकी एयरबेस को भारत द्वारा निशाना बनाया गया. इन घातक हमलों के जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर फतेह- ।। मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसे मार गिराया गया. इस मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में रोककर निष्क्रिय कर दिया गया. 

Advertisment

बता दें कि फतेह-2 एक गाइडेड रॉकेट प्रणाली है जिसे दिसंबर 2021 में परीक्षण के बाद पाकिस्तान ने सेना में शामिल किया था. आइए जानते हैं इसके बारे में और विस्तार से....

-फतेह-2 एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है.

-फतेह-2 मिसाइल की रेंज 250-400 किलोमीटर है.

-फतेह-2 मिसाइल ईरान द्वारा विकसित की गई है. यह मिसाइल अपनी सटीकता और मारक क्षमता के लिए जानी जाती है.

-यह गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम युद्धक्षेत्र में आक्रमण क्षमता प्रदान करता है.

भारत की तुलना में फतेह-2 कहां खड़ा होगा?

-भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित मिसाइलें तकनीकी रूप से फतेह-II से कहीं अधिक घातक हैं. लेकिन भारत की ये मिसाइल किसी से कम नहीं हैं.

-पिनाका एमबीआरएल (Pinaka MBRL) भारत का मल्टीपल बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) सिस्टम है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित किया गया है. इसकी रेंज-75 किलोमीटर है। यह एक गाइडेड रॉकेट है, जो तेज फायरिंग करने में सक्षम है.

-प्रलय एसआरबीएम (Pralay SRBM) एक बैलिस्टिक मिसाइल है. जो एक सतह से सतह पर मार करने वाली,कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 150-500 किलोमीटर है, जो सटीकता से स्ट्राइक करती है.

-ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290-450 किलोमीटर है. यह एक सुपरसोनिक क्रूज, मल्टी-प्लेटफॉर्म मिसाइल है, जो जमीन, समुद्र और हवा से हमला करने में सक्षम है.

-अग्नि सीरीज भारत का एक मिसाइल है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा विकसित किया गया है. इसकी रेंज 700-5000+ किलोमीटर है. यह परमाणु बम को भी लॉन्च कर सकता है.

india pakistan tension Agni Missile range Missile India Pakistan Tension India Agni Prime missile agni missile India Pakistan Tension Pakistan india pakistan tensions Indian Armyindia Pakistan Tension Situtaion India-Pakistan tensions in Kashmir
      
Advertisment