Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आ चुके हैं. शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका आधिकारिक रूप से स्वागत हुआ. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे. शुक्रवार को पीएम मोदी और पुतिन ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
रूसी राष्ट्रपति गुरुवार देर शाम नई दिल्ली पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी खुद उनकी अगवानी के लिए पालम एयरपोर्ट पहुंचे थे. पीएम मोदी ने गले लगाकर पुतिन का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता कार में एक साथ सवार होकर पीएम हाउस के लिए रवाना हो गए.
क्या होता है इसका मतलब
पुतिन उड़ता क्रेमलिन नाम से मशहूर हवाईजहाज से नई दिल्ली पहुंचे थे. उनके हवाईजहाज की खासियत तो पूरे मीडिया में छाया हुआ है. जब उनका विमान लैंड हुआ, तो एक चीज ऐसी थी, जिसने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया और वह है पुतिन के विमान पर लिखा हुआ एक शब्द. पुतिन के विमान पर россия हुआ था. आखिर ये क्या होता है और इसका क्या मतलब होता है, जानने के लिए देखें वीडियो रिपोर्ट…